Somvar Ke Upay: सोमवार के दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए करें ये अचूक उपाय, जानें सही पूजा विधि

Somwar Ke Upay
X

सोमवार के उपाय

Somvar Ke Upay: सोमवार व्रत की सम्पूर्ण पूजा विधि, शुभ मंत्र और जरूरी नियम जानें। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत करते समय किन बातों का रखें ध्यान।

Somvar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन विशेष होता है और किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को सच्चे मन और श्रद्धा से महादेव का जो भी पूजन करता है, उसके जीवन में सुख-शांति आती है, इसके साथ ही विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और रोग से छुटकारा मिलता है। आईए जानते हैं सोमवार के जुड़े सभी उपाय।

सोमवार व्रत की पूजा विधि

सोमवार के व्रत की शुरुआत प्रातःकाल स्नान के पश्चात व्रत संकल्प लेने से होती है। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर दिन का शुभारंभ किया जाता है। घर या मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करके पवित्रता स्थापित की जाती है।

पूजा के लिए चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल, चंदन, मिठाई, अक्षत आदि महादेव को अर्पित करें।

माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पण करें।

रुद्राभिषेक के लिए दूध, दही, घी, शक्कर और गंगाजल का प्रयोग करें।

शिव मंत्रों का जाप करें और दीप प्रज्वलित कर आरती करें।

अंत में भोग लगाकर पूजा संपन्न करें।

व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

इस दिन केवल सात्विक आहार ही ग्रहण करें, तामसिक भोजन से बचें।

व्रत की पूर्णता के लिए सोमवार व्रत कथा का पाठ करना अनिवार्य माना गया है।

दिनभर संयमित आचरण और शांत वाणी बनाए रखें।

जरूरतमंदों को वस्त्र, भोजन और दूध से बनी वस्तुएं दान करें।

माना जाता है कि सोलह सोमवार तक व्रत रखने से शिवजी विशेष कृपा करते हैं।

चंद्रमा की पूजा भी इस दिन लाभकारी मानी जाती है, क्योंकि शिवजी के सिर पर चंद्र विराजमान हैं।

शुभ मंत्रों का जाप करें

पूजन के दौरान निम्नलिखित मंत्रों का जाप अत्यंत फलदायक माना जाता है:

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च॥

ईशानः सर्वविध्यानां ईश्वरः सर्वभूतानां ब्रह्माधिपतिर्ब्रह्मणोऽधिपति ब्रह्मा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम्॥

व्रत का समापन कैसे करें?

दिनभर उपवास रखने के बाद व्रत का पारण करने से पूर्व शिवजी को नैवेद्य अर्पित करें और फिर प्रसाद ग्रहण करें। व्रत खोलने के लिए पहले प्रसाद लेना शुभ माना गया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story