Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय

शुक्रवार के अचूक उपाय।
Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की उपासना और शुभ कार्यों के लिए विशेष माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन किए गए कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपायों से न सिर्फ धन, सौभाग्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है, बल्कि जीवन की कई कठिनाइयां भी दूर हो सकती हैं।
यदि आप धन-सम्पत्ति, नौकरी, वैवाहिक जीवन या स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको शुक्रवार के कुछ सरल और असरदार उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं।
शुक्रवार के असरदार उपाय
इच्छापूर्ति के लिए पीपल के पत्तों का उपाय
शुक्रवार को 11 पीपल के पत्ते लें और हनुमान मंदिर में जाकर उनके चरणों से सिंदूर लेकर हर पत्ते पर तिलक करें। तिलक करते समय अपनी मनोकामना मन में दोहराएं और फिर पत्ते हनुमान जी को अर्पित कर दें।
भूमि-भवन की प्राप्ति
हनुमान मंदिर में लाल रंग का चोला चढ़ाएं और प्रार्थना करें। इससे आपको जमीन-जायदाद से जुड़ा लाभ मिल सकता है।
सौभाग्य वृद्धि
एक रुपये का सिक्का मां लक्ष्मी के चरणों में रखें, पूजन करें और अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें।
नाभि संबंधित रोगों के लिए
सवा किलो गुड़ अपनी नाभि से स्पर्श कराकर मंदिर में दान करें। यह स्वास्थ्य लाभदायक होगा।
ऊर्जा बनाए रखने हेतु
लाल कपड़े में मसूर दाल बांधकर हनुमान मंदिर में दान करें। इससे मानसिक ऊर्जा बनी रहती है।
भाईयों का सहयोग
शुक्रवार को मंदिर में चीनी का दान करें। यह उपाय पारिवारिक सहयोग को बढ़ाता है।
मेहनत से भाग्य को साधना
चॉकलेटी रंग की कोई वस्तु जैसे शर्ट, अपने बड़े भाई या भाई समान व्यक्ति को भेंट करें।
मंगल दोष से मुक्ति
शुक्रवार को नाई या दर्जी को चॉकलेट गिफ्ट करें। इससे कुंडली के मंगल दोष में राहत मिलती है।जीवन में खुशियां लाने के लिए
देवी मां को फूल, लाल चुनरी और घी का दीपक अर्पित करें। यह मानसिक और पारिवारिक सुख में वृद्धि करता है।शांति का वातावरण
हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और दाएं पैर के सिंदूर से तिलक करें।धन-सम्पदा में वृद्धि
मिट्टी के कलश में चावल, एक सिक्का और हल्दी की गांठ डालकर मंदिर में दान करें।दाम्पत्य जीवन में खुशहाली
मसूर की दाल जीवनसाथी से स्पर्श करवा कर बहते पानी में प्रवाहित करें। यह वैवाहिक जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है।डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
