शनिवार के उपाय: सावन में करें ये अचूक उपाय, मिलेगी शनिदेव की कृपा

Shaniwar Ke upay
X
सावन शनिवार में शनि कृपा पाने के लिए करें खास उपाय। शनि चालीसा, तेल दान, पीपल पूजन से मिलेगा राहत। जानिए संपूर्ण उपाय और लाभ।

Shaniwar ke Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और जल्द ही वक्री भी होने वाले हैं। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही है, उनके लिए यह समय विशेष रूप से सावधानी बरतने वाला है। भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन भी शुरू है। ऐसे में अगर आप शनिदेव के उपाय करते हैं तो दोगुना फल मिलता है। यहां जानें सावन में शनिवार के अचूक उपाय।

क्यों विशेष है शनिवार?

शनिदेव कर्मों के अनुसार फल देने वाले ग्रह माने जाते हैं। यदि कुंडली में शनि अशुभ हो तो जीवन में विलंब, रुकावटें, रोग और धन हानि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। शनिवार को शनि की विशेष पूजा और दान-पुण्य करने से उनकी अशुभ दृष्टि से बचा जा सकता है।

शनिवार की शाम करें ये उपाय (Remedies for Saturday Evening)

पीपल के नीचे दीपक जलाएं

शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है।

शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें

संध्या के समय शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ होता है। इससे शनि की दशा का प्रभाव कम होता है।

तेल में चेहरा देखकर दान करें

एक कटोरी सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें, फिर यह तेल शनिदेव को अर्पित करें या शनि मंदिर में दान करें। यह उपाय शनि दोष से राहत देता है।

काले कुत्ते को पकौड़े खिलाएं

शनिवार की शाम काले कुत्ते को उड़द दाल के पकौड़े खिलाना भी शुभ माना गया है। इससे राहु-शनि संबंधित कष्ट दूर होते हैं।

विशेष सावधानियां

  • ये सभी उपाय सूर्यास्त के बाद ही करें।
  • उपाय करते समय शुद्धता और एकाग्रता बनाए रखें।
  • दान करते समय किसी जरूरतमंद को ही दें, दिखावे से बचें।

यदि आप शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती से परेशान हैं तो यह शनिवार आपकी कृपा प्राप्ति का अवसर बन सकता है। श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये उपाय निश्चित रूप से शुभ परिणाम देंगे।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story