Shaniwar Ke Upay: शनिदेव की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय, वक्री दृष्टि से मिलेगा बचाव

Shaniwar Ke Upay
X
शनिवार के उपाय।
शनिदेव की कृपा पाने के आसान उपाय: शनिवार को दीपक, दान और पीपल पूजा से मिलेगी वक्री दृष्टि से राहत और जीवन में आएगी सुख-समृद्धि।

Shaniwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता और न्यायप्रिय देवता माना जाता है। शनि की वक्री दृष्टि जहां जीवन में कठिनाइयों का कारण बन सकती है, वहीं शुद्ध आचरण और विशेष उपायों के माध्यम से शनिदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि शनिवार को कुछ विशेष कार्य किए जाएं तो शनि की पीड़ा कम होती है और व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर लाभ मिलने लगता है।

गरीबों से अन्याय न करें

शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि शनि का कोप उन लोगों पर अधिक होता है जो कमजोरों के साथ अन्याय करते हैं। शनिदेव न्याय के प्रतीक हैं और वे दया, सेवा और ईमानदारी के पक्षधर हैं। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि किसी भी परिस्थिति में निर्धन और असहाय लोगों के साथ गलत व्यवहार न किया जाए।

शनिदेव को प्रसन्न करने के प्रमुख उपाय

शनिवार को घी और तेल का दीपक जलाएं

शनिवार की संध्या को घर या मंदिर में घी का दीपक जलाने से भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही सरसों के तेल का दीपक शनिदेव और पितृदेवताओं को समर्पित करने से जीवन की कई समस्याएं दूर होती हैं।

तेल में चेहरा देखकर करें अर्पण

शनिवार को एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें। इसके बाद यह तेल शनिदेव को अर्पित करें। यह उपाय शनि की वक्री दृष्टि से रक्षा करता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।

पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें

शनिवार को स्नान के बाद गंगाजल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्घ्य दें और उसकी तीन परिक्रमा करें। साथ ही, कम से कम पांच बार उठक-बैठक करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह उपाय विशेष रूप से आर्थिक तंगी से निजात दिलाने वाला माना गया है।

करें विशेष वस्तुओं का दान

शनिवार को काले तिल, कंबल, छाता, काले जूते-चप्पल, उड़द की दाल और लोहे से बनी वस्तुओं का दान करना शुभ फल देता है। यह न केवल शनिदेव को प्रसन्न करता है बल्कि पुराने पापों से मुक्ति भी दिलाता है।

शनि की कृपा से सुधरता है भाग्य

ऐसा माना जाता है कि शनिदेव की कृपा जिस पर होती है, उसका बुरा समय भी अच्छे परिणाम देने लगता है। मेहनती और ईमानदार व्यक्ति को शनिदेव अंततः सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story