Sawan Shaniwar Upay: सावन शनिवार पर करें ये उपाय, शनि दोष और पारिवारिक कष्टों से मिलेगी मुक्ति

Sawan Shaniwar Upay: सावन माह को शिवभक्ति के लिए अत्यंत पावन समय माना गया है, लेकिन यदि यह समय शनिवार से संयोग करे, तो यह और भी शुभ हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार, शनिवार का दिन जहां शनि देव को समर्पित है, वहीं सावन मास शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। ऐसे में इस विशेष योग पर किए गए सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
क्यों है सावन शनिवार खास?
सावन शनिवार का संयोजन उन लोगों के लिए विशेष फलदायी होता है, जो शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, या नौकरी व पारिवारिक तनाव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर विशेष पूजा और अभिषेक से न केवल शिव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि शनि ग्रह की पीड़ा भी शांत होती है।
काले तिल से अभिषेक
शनिवार की सुबह तांबे के लोटे में जल और काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें। यह उपाय शनि दोष शांति के लिए अचूक माना गया है।
शमी पत्र या नीले फूल अर्पण करें
शिवलिंग पर शमी पत्र या नीले फूल अर्पित करने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए कारगर है जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है।
सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शिवलिंग के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं और “ॐ शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जप करें। यह रोग, बाधा और नकारात्मकता को दूर करने में सहायक होता है।
केसर मिला दूध अर्पित करें
शुद्ध दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पण करें। यह उपाय दांपत्य जीवन में प्रेम और शांति लाने के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि में भी सहायक होता है।
शमी वृक्ष की पूजा करें
शनिवार को शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर भगवान शिव और शनि देव का ध्यान करें। यह उपाय शनि ग्रह की पीड़ा को कम करता है और जीवन की बाधाएं दूर करता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
अनिल कुमार
