Sawan Second Monday 2025: भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये 5 शुभ उपाय, पूरी होंगी मुरादें

Sawan Somwar Puja Vidhi
X

सावन सोमवार पूजा विधि

21 जुलाई को है सावन का दूसरा सोमवार। पंचामृत अभिषेक से लेकर 16 श्रृंगार अर्पण तक - जानिए शिवजी को प्रसन्न करने के प्रभावशाली उपाय।

Sawan Second Monday: सावन में सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए बहुत फलदायी माना जाता है। 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार पड़ रहा है, जो भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का विशेष अवसर है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन अगर आप भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं तो आपको कष्टों से मुक्ति मिलेगी। यहां जानें सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने का उपाय।

शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे सफेद या पीले वस्त्र धारण करें। पास के शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल) से अभिषेक करें।
  • इस दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें।
  • लाभ: आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, मन को शांति मिलती है और कार्यों में सफलता मिलती है।

बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अर्पित करें

  • भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय हैं। इस दिन सफेद चंदन से बेलपत्र पर त्रिपुंड बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
  • इसके साथ धतूरा, भांग और आक के पुष्प भी चढ़ाएं।
  • लाभ: रोगों से राहत, मानसिक तनाव में कमी और स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

माता पार्वती को अर्पित करें 16 श्रृंगार

  • सावन सोमवार पर वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बनाए रखने के लिए माता पार्वती की पूजा करें।
  • उन्हें सोलह श्रृंगार की सामग्री (चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, इत्र, काजल आदि) अर्पित करें।
  • फिर ‘ॐ उमायै नमः’ मंत्र का जाप करें।
  • लाभ: दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ती है, पारिवारिक क्लेश समाप्त होते हैं।

जरूरतमंदों को करें सफेद वस्तुओं का दान

  • धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए दान का पुण्य कई गुना बढ़कर मिलता है।
  • इसलिए किसी गरीब या जरूरतमंद को दूध, दही, चावल, चीनी और सफेद कपड़े दान करें।
  • लाभ: दरिद्रता दूर होती है, दुर्भाग्य से रक्षा होती है और मन में संतोष की भावना आती है।

मुख्य द्वार पर जलाएं घी का दीपक

  • शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर देसी घी में लाल चंदन मिलाकर दीपक जलाएं।
  • यह दीपक घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और धन-धान्य में वृद्धि करता है।
  • लाभ: घर में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है।

भक्ति मंत्रों का जाप करें

  • शिव मंत्र: ॐ नमः शिवाय
  • पार्वती मंत्र: ॐ उमायै नमः
  • शांति मंत्र: ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story