सावन गुरुवार 2025: भगवान शिव को करें प्रसन्न, जानें धन और वैवाहिक सुख के लिए खास उपाय

Sawan 2025
X
Sawan Guruwar upay: सावन के गुरुवार पर भगवान शिव की कृपा से दूर करें धन और वैवाहिक समस्याएं। जानिए 5 सरल उपाय जो बदल सकते हैं आपकी किस्मत।

Sawan Guruwar upay: हिंदू पंचांग के अनुसार 24 जुलाई 2025, गुरुवार को सावन का पावन गुरुवार पड़ रहा है, जो धन, सुख और विवाह से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का अत्यंत शुभ अवसर है। यदि आप भी जीवन में आर्थिक तंगी, गुरु ग्रह की कमजोरी या वैवाहिक तनाव जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं। यहां जानें ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी महाराज से सावन गुरुवार के वो 5 उपाय जो आपके जीवन में खुशियां लाएंगे।

कच्चे दूध और केसर से अभिषेक करें

यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है या धन लाभ में रुकावट आ रही है, तो स्नान-ध्यान के बाद शिवलिंग का केसर मिले कच्चे दूध से अभिषेक करें। यह उपाय गुरु को बलवान बनाता है और धन की समस्या को धीरे-धीरे दूर करता है।

लाभ: गुरु बलवान होगा, नौकरी, व्यवसाय और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

भगवान शिव को अर्पित करें एकाक्षी नारियल

यदि आप चाहते हैं कि भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे, तो भगवान शिव को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। यह उपाय विशेष रूप से आर्थिक समृद्धि और धन स्थिरता के लिए अचूक माना गया है।

लाभ: लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं और आपके घर में धन की वर्षा होती है।

गन्ने के रस से करें शिवाभिषेक

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और बार-बार पैसा रुक जाता है, तो सावन गुरुवार के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और नई आर्थिक संभावनाएं बनती हैं।

लाभ: रोजगार, व्यापार और धन से जुड़ी रुकावटें समाप्त होती हैं।

शिव-पार्वती को अर्पित करें वस्त्र और सिंदूर

यदि वैवाहिक जीवन में तनाव, दूरी या अनबन बनी रहती है, तो इस दिन मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें और भगवान शिव को सफेद वस्त्र चढ़ाएं। यह उपाय वैवाहिक सुख, आपसी समझ और प्रेम में वृद्धि करता है।

लाभ: वैवाहिक संबंध मधुर होते हैं, विवाह योग्य लोगों के लिए योग बनते हैं।

पके फल, पीले वस्त्र और चूड़ियों का करें दान

गुरु ग्रह को बल देने और जीवन में सद्गति व उन्नति के लिए पूजन के बाद पके केले, पका पपीता, पीली दाल, बेसन और पीले वस्त्र का दान करें। साथ ही किसी सुहागन महिला को हरी चूड़ियां भी भेंट करें।

लाभ: गुरु प्रसन्न होता है, करियर में उन्नति, अच्छे रिश्ते और पढ़ाई में सफलता मिलती है।

सावन गुरुवार क्या न करें?

किसी गरीब या जरूरतमंद को खाली हाथ न लौटाएं।

शिवलिंग पर तुलसी न चढ़ाएं, यह वर्जित है।

झूठ बोलने या वादे से पीछे हटने से शिव कृपा कम हो जाती है।

व्रत रखते हैं तो फलाहार का ध्यान रखें, नमक से परहेज करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story