Sawan 2025: सावन से पहले इन चीजों को करें दूर, सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएगा घर

Shiv Chalisa
X
सावन 2025 से पहले इन वस्तुओं को घर से हटाएं जैसे टूटी मूर्तियां, बंद घड़ियां, सूखे पौधे, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बनी रहे।

Sawan 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का विशेष समय माना जाता है। यह वह समय है जब भक्तगण भगवान शिव की आराधना में लीन होते हैं और व्रत, उपवास तथा विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन करते हैं। लेकिन क्या केवल पूजा-पाठ ही पर्याप्त है? ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि सावन की शुरुआत से पहले घर की सफाई और कुछ विशेष वस्तुओं को हटाना अत्यंत आवश्यक है ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे।

क्यों जरूरी है घर की सफाई सावन से पहले?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। ये वस्तुएं न केवल मानसिक तनाव और आर्थिक अड़चनें बढ़ा सकती हैं, बल्कि पूजा-पाठ की प्रभावशीलता पर भी असर डालती हैं। इसलिए सावन शुरू होने से पहले घर को एक नई ऊर्जा और शुद्धता से भरना जरूरी हो जाता है।

इन चीजों को सावन से पहले हटा दें

टूटी-फूटी मूर्तियां और तस्वीरें
धार्मिक मूर्तियों में यदि कोई दरार या टूट-फूट है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। इससे पूजा में विघ्न आता है और नकारात्मकता का संचार होता है।

बंद घड़ियां और पुराने कैलेंडर
दीवार पर टंगी रुकी हुई घड़ियां या बीते वर्षों के कैलेंडर जीवन में ठहराव और आलस्य का प्रतीक बनते हैं। इन्हें बदल देना चाहिए।

सूखे पौधे और मुरझाई तुलसी
तुलसी का पौधा विशेष रूप से पवित्र माना जाता है। अगर वह सूख चुका है या मुरझा गया है, तो यह अशुभ संकेत माना जाता है।

दरार वाले शीशे और टूटे बर्तन
फटे-पुराने बर्तनों या दरार वाले शीशों को घर में रखना वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है, जिससे पारिवारिक तनाव और धन हानि हो सकती है।

पुराने झाड़ू और गंदे सफाई उपकरण
झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। टूटा या मैला झाड़ू दरिद्रता का कारण बन सकता है।

खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम
अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि खराब मोबाइल, मिक्सर या टीवी घर में अव्यवस्था और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं।

लंबे समय से बंद अलमारी या कमरा
लंबे समय से बंद पड़े कमरों या अलमारियों की धूल और बासी ऊर्जा घर में ठहराव और सुस्ती ला सकती है।

जली हुई अगरबत्तियां और दीपक
पूजा स्थल पर अधजले दीपक या अगरबत्तियां रखना अशुद्धि की ओर इशारा करता है। हर दिन पूजा के बाद सफाई जरूरी है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story