Vastu Tips: सड़क पर गिरा हुआ पैसा मिलना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहते हैं वास्तु नियम

सड़क पर गिरा हुआ पैसा मिलना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहते हैं वास्तु नियम
X
कई लोग सड़क पर मिले पैसे को किस्मत मान कर अपने पास रख लेते हैं। वहीं, कुछ लोग इसे लेकर असमंजस में रहते हैं कि, ऐसे पैसे का क्या करें? लेकिन ऐसा करना ज्योतिष की दृष्टि से शुभ है या फिर अशुभ?। चलिए जानते हैं-

Vastu Tips for Money Fell on the Road : कई बार सड़क पर पैसा या फिर कोई कीमती वस्तु गिरी हुई मिल जाती है। जाने-अनजाने में हम उसे उठा लेते हैं। कई लोग सड़क पर मिले पैसे को किस्मत मान कर अपने पास रख लेते हैं। वहीं, कुछ लोग इसे लेकर असमंजस में रहते हैं कि, ऐसे पैसे का क्या करें? लेकिन ऐसा करना ज्योतिष की दृष्टि से शुभ है या फिर अशुभ?। चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के मुताबिक सड़क पर पड़े पैसे और सोने का क्या करना चाहिए।

सड़क पर गिरा सोना उठाना शुभ या अशुभ?

ज्योतिष शास्त्र में सोना खोना या फिर मिलना, दोनों को स्थिति को अशुभ संकेत माना गया है। यही कारण है कि, अगर आपको सड़क पर सोना पड़ा मिले तो भी उसे न उठायें। दरअसल, सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है और ऐसी गलती करने पर कुंडली में इस ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है। ऐसा होने पर जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती है। जैसे -शिक्षा में रुकावट, धन की हानि, स्वास्थ्य समस्याएं, वैवाहिक परेशानियां और भाग्य का साथ न मिलना आदि।

सड़क पर गिरे पैसे को उठाना शुभ या अशुभ?

अगर किसी को भी सड़क पर पैसा गिरा हुआ मिल जाए तो यह किसी नए कार्य की शुरुआत का संकेत होता है। ज्योतिष दृष्टि से यह मां लक्ष्मी का संकेत होता है कि, आप जिस भी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं, उसमें उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। अगर आपको सड़क पर पैसा मिले तो उसे उठा सकते हैं क्योंकि यह आपके आर्थिक संकट के अंत का संकेत देता है। इस पैसे को आप अपनी तिजोरी अथवा पर्स में संभालकर रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story