Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के मुताबिक कौन है असली धनवान? सोच बदल देगी ये सीख

Neem Karoli Baba Tips : महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा की ख्याति दुनियाभर में फैली हुई है। उनके द्वारा दिखाए गए सदमार्ग पर चलकर लोग अपना जीवन सफल बना रहे है। सदियों बाद आज भी बाबा नीम करोली के विचार जनमानस की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे है। नीम करोली बाबा ने अपने जीवनकाल के दौरान कुछ ऐसी सीख लोगों को दी, जिन्हें अपना लिया तो उन्हें कभी किसी के सामने हाथ फैलाने नहीं पड़ेंगे।
अच्छे कार्यों में खर्च करें धन
बाबा नीम करोली का कहना था कि, जो व्यक्ति अर्जित किये हुए धन को अच्छे कार्यों में खर्च करता है, उससे भगवान सदैव प्रसन्न रहते हैं। ऐसे व्यक्ति पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है और उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। नीम करोली बाबा की ये सीख आज भी प्रासंगिक है। बाबा के मुताबिक, जब तक व्यक्ति अच्छे काम करने के लिए धन का व्यय नहीं करेगा, तब तक वह और अधिक धन अर्जित नहीं कर सकता।
व्यर्थ है इस तरह का पैसा
नीम करोली बाबा का मानना था कि, धन को इकठ्ठा करने के वजाय उसे जरूरतमंद लोगों की मदद में लगा देना चाहिए। दरअसल, वहीं व्यक्ति सबसे अमीर है, जो अपने अर्जित धन को जरूरतमंदों की मदद में खर्च करता है नाकि संचय करने वाला। बाबा कहते थे संचय धन जरूरतमंद के काम न आये तो वह व्यर्थ है।
कौन है असली धनवान?
अच्छा चरित्र और ईश्वर के प्रति भक्ति ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है। नीम करोली बाबा कहते थे कि, हर व्यक्ति को मालूम होना चाहिए कि वह अपने धन को कहां और कैसे खर्च कर रहा है। बाबा के मुताबिक, अच्छे चरित्र और आचरण वाला व्यक्ति ही सबसे बड़ा धनवान है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
