Rahu Gochar 2025:: आज 18 मई को हुआ है राहु गोचर, सभी 12 राशियों पर क्या होगा असर? जानिये शुभ-अशुभ प्रभाव

आज 18 मई को हुआ है राहु गोचर, सभी 12 राशियों पर क्या होगा असर? जानिये शुभ-अशुभ प्रभाव
X
Rahu Gochar Impact on Zodiac Sign: आज 18 मई 2025, रविवार को छाया ग्रह राहु का कुंभ राशि में गोचर हुआ है। इससे सभी 12 राशियां अलग-अलग तरह से प्रभावित हो रही है। किसी राशि के जातकों पर शुभ तो किसी पर अशुभ प्रभाव हो रहा है। जानते है राहु गोचर का राशिचक्र पर प्रभाव-

Rahu Gochar 2025 18 May Impact on Zodiac Sign: आज 18 मई 2025, रविवार को छाया ग्रह राहु कुंभ राशि में गोचर करने जा रहा है। राहु का यह गोचर शनिदेव की राशि कुंभ में हो रहा है। खुद शनिदेव अभी मीन राशि में विराजमान है जोकि देवगुरु बृहस्पति की राशि है। वहीं, देवगुरु बृहस्पति स्वयं मिथुन राशि में विचरण कर रहे हैं। ऐसे में तीन बड़े ग्रहों की स्थिति संपूर्ण राशिचक्र को प्रभावित कर रही है। इसी क्रम में हम बात कर रहे हैं, छाया ग्रह राहु की - जिसके कुंभ राशि में जाने से सभी 12 राशियां अलग-अलग तरह से प्रभावित हो रही है। किसी राशि के जातकों पर शुभ तो किसी पर अशुभ प्रभाव हो रहा है। जानते है राहु गोचर का राशिचक्र पर प्रभाव-

मेष राशि -

राहु का गोचर मेष राशि के 11वें भाव में हो रहा है। इससे इन जातकों को मानसिक तनाव, विदेश संबंधी दिक्कतें और खर्च में बढ़ोतरी होगी। इन सबसे बचाव के लिए गोचर अवधि तक नियमित मेष जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही रविवार को छोड़कर प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए।

वृषभ राशि -

वृषभ राशि के 11वें भाव को प्रभावित करेगा राहु। इससे इन जातकों को लाभ होगा। इन्हें मित्रों से सहयोग की प्राप्ति होगी। कारोबार में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। साथ ही कई इच्छाओं की पूर्ति आसानी से हो सकेगी। शीघ्र लाभ के लिए प्रतिदिन राहु बीज मंत्र "ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः" का जाप करें।

मिथुन राशि -

राहु ग्रह मिथुन राशि के 10वें भाव को प्रभावित करेंगे। इन जातकों के जीवन में राहु गोचर का मिश्रित प्रभाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से तनाव हो सकता है। करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। नौकरी परिवर्तन कर सकते है। अच्छे प्रभाव के लिए शनिवार को गरीबों को भोजन और तिल दान करें।

कर्क राशि -

कुंभ गोचर के साथ राहु कर्क राशि के 9वें भाव को प्रभावित करेंगे। इसके प्रभाव से इन जातकों को भाग्य का साथ मिलना बंद हो जाएगा। धार्मिक कार्यों में अड़चन उत्पन्न होंगी। यात्रा में अवरोध आने की प्रबल संभावना रहेगी। बचाव के लिए केले के पेड़ की पूजा करें और गुरुओं का आदर करें।

सिंह राशि -

सिंह राशि के 8वें भाव को प्रभावित करने वाले है राहु। इन जातकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसके अशुभ प्रभाव से दुर्घटना का भय भी बना हुआ है। कई कार्यों को लेकर मानसिक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। बचाव के लिए जल में नारियल प्रभावित करें और माँ दुर्गा की पूजा करें।

कन्या राशि -

राहु ग्रह कन्या राशि के 7वें भाव को प्रभावित कर रहा है। इसकी वजह से कन्या जातकों का वैवाहिक जीवन समस्याओं से ग्रसित रहेगा। जीवनसाथी के साथ ग़लतफ़हमी बनी रह सकती है। उपाय में आप राहु ग्रह को प्रसन्न करने का जतन करें और नीले कपड़े पहनने से परहेज करें।

तुला राशि -

छाया ग्रह राहु तुला राशि के 6वें भाव को प्रभावित करेगा। इन जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ये दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे। कानूनी मुकदमों में सफलता मिलेगी। लंबे समय से चल रहे रोगों से मुक्ति मिलेगी। शीघ्र लाभ के लिए कालभैरव की उपासना करें और कुत्ते को रोटी दें।

वृश्चिक राशि -

राहु वृश्चिक राशि के 5वें भाव में रहेंगे। इसके प्रभाव से वृश्चिक जातकों के जीवन में मानसिक तनाव बना रहेगा। विद्यार्थी जातकों को पढ़ाई में तनाव होगा। सेहत बिगड़ सकती है। युवा जातकों को प्रेम में धोखा मिलने की संभावना रहेगी। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए गणेश जी की पूजा करें और बच्चों को मिठाई बांटे।

धनु राशि -

धनु राशि के 4वें भाव में रहेंगे राहु, जिसके प्रभाव से इन जातकों के परिवार में क्लेश की स्थिति बनी रहेगी। युवा जातकों को माता के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी, अन्यथा दुर्घटना का भय है। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए माँ दुर्गा की पूजा करें, चांदी का छल्ला पहनें।

मकर राशि -

राहु गोचर प्रभाव से मकर राशि के जातक लाभान्वित होंगे। इन जातकों के साहस में बढ़ोतरी होगी। छोटे भाई-बहनों से लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में नई योजनाएं सफल होंगी। शीघ्र लाभ के लिए गोचर अवधि तक प्रत्येक मंगलवार रक्तदान करें और लाल वस्त्र का दान करें।

कुंभ राशि -

राहु का गोचर कुंभ राशि में ही हो रहा है। ऐसे में राहु इस राशि के दूसरे भाव को प्रभावित करेंगे। इन जातकों पर मिश्रित प्रभाव होगा। इनकी वाणी कठोर हो जायेगी और कारोबार में आर्थिक हानि संभव है। परिवार में विवाद की स्थिति रहने से तनाव रहेगा। बचाव के लिए शनि पूजा करें और नील फूल जल में डालें।

मीन राशि -

कुंभ राशि में राहु का गोचर मीन राशि के पहले भाव को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से इन जातकों के आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में फैसले लेने में परेशानी होगी। मानसिक भ्रम बना रह सकता है। उपाय के लिए कालसर्प दोष शांति कराएं और नीले वस्त्र पहनने से बचें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story