Radha Ashtami 2025 Wishes: राधा अष्टमी पर इन टॉप 10 मैसेज, कोट्स, शायरी से अपने प्रियजनों को दें बधाई

Radha Ashtami 2025 Wishes
X
राधा अष्टमी 2025: 31 अगस्त को राधारानी के जन्मोत्सव पर भेजें खास शायरी, कोट्स और शुभकामनाएं अपने अपनों को।

Radha Ashtami wishes 2025: देशभर में आज, रविवार 31 अगस्त 2025, को श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगकर राधा अष्टमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन ही ब्रज भूमि पर प्रेम की देवी राधारानी ने जन्म लिया था। हर साल कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार, भगवान श्रीकृष्ण के अनन्य प्रेम की प्रतीक राधा जी को समर्पित होता है।

मंदिरों में भक्ति गीत गूंज रहे हैं, रास-लीला की झलकियां दिख रही हैं, और भक्त राधा नाम के जाप में लीन हैं। ऐसे में इस पावन अवसर पर, हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास शुभकामनाएं, कोट्स और शायरियां, जिनसे आप अपनों को भेज सकते हैं राधा अष्टमी की दिल से बधाई।

1. चलो प्रेम की राह पर चलें,
राधारानी के चरणों में मन मचलें।
भक्ति की बांसुरी बजे हर दिल में,
राधा अष्टमी का पर्व सजे खिल-खिल के।
शुभ राधा अष्टमी 2025!

2. वृंदावन की गलियों में बसी जो प्यारी छवि,
हर दिल में राधा नाम की है अलौकिक रवि।
जहां प्रेम हो निश्छल, वहां राधा का वास है,
आज उनके जन्मदिवस पर समर्पण का एहसास है।

3. एक ओर श्याम रंग में भीगी सी राधा,
दूसरी ओर नटवर नागर की मधुर वाणी।
प्रेम की मिसाल बन बैठे जो युगल,
उनका नाम सजे हर प्राणी की कहानी।

4. राधा रानी का आज जन्मोत्सव है आया,
हर भक्त ने भक्ति का दीपक है जलाया।
राधे-कृष्ण की लीलाओं से भर लें जीवन,
और हर दिन को बनाएं प्रेममय उपवन।

5. तू राधा बने तो कृष्ण खुद पास आए,
भक्ति में डूबे जो, उनका जीवन सवर जाए।
राधा के नाम में वो शक्ति है बसती,
जो हर दुःख को मुस्कान में बदलती।

6. राधा का नाम लो, मन को शांति मिले,
कृष्ण की मुरली से जीवन की पीड़ा छले।
भक्त बनो ऐसे कि राधा सी श्रद्धा हो,
और प्रेम में रचो जैसे मीरा का नशा हो।

7. वो राधा ही थी जो बिना मांगे सबकुछ पा गई,
अपने प्रेम से ही ईश्वर को भी झुका गई।
आज उसी राधा के जन्मदिवस पर प्रण करें,
कि प्रेम को पूजा बना, जीवन को धन्य करें।

8. ना सिंहासन चाहिए, ना सोने का मुकुट,
बस चरणों की धूल मिले राधा की सूरत।
जहां प्रेम की भाषा बोले हर इंसान,
वहीं बसता है राधा-कृष्ण का संसार।

9. राधा के बिना कृष्ण अधूरे हैं,
जैसे बिना सुर के गीत अधूरे हैं।
राधा अष्टमी पर करें वो प्रार्थना,
कि हर दिल में सजे प्रेम की आराधना।

10. जन्म राधा का नहीं सिर्फ एक दिन की बात,
वो तो प्रेम है, जो हर पल करे जीवन को आबाद।
राधा अष्टमी 2025 पर यही शुभकामना रहे,
हर दिल राधे नाम में रम जाए, यही संकल्प सहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story