Premanand Maharaj: अगर कोई अपनी Feelings Share करे तो हमें सुनना चाहिए या नहीं, जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?

Premanand Ji Maharaj
X
प्रेमानंद जी महाराज।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपनी सच्ची भावनाएं छुपानी नहीं चाहिए। परिवार से खुलकर बात करें और किसी को धोखा देने से बचें।

Premanand Maharaj jI: वृंदावन समेत पूरे देश भर में प्रसिध्द संत प्रेमानंद महाराज से उनके दरबार में आई एक महिला ने पूछा कि अगर कोई अपनी फीलिंग हमसे शेयर करे तो क्या सुननी चाहिए। इस पर प्रेमानंद महाराज ने जो बात कही है, वह आपको भी जानना चाहिए। इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखें वीडियो..


उन्होंने कहा कि अपनी भावनाओं को परिवार के साथ खुलकर शेयर करना चाहिए यदि आपकी भावनाएं किसी प्रकार की हैं। चाहे वो लैंगिक रूचि से जुड़ी हो या किसी अन्य कारण से तो उन्हें छुपाना सही नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह छुपाने की बजाय मानवीय गरिमा को बनाये रखता है कि इन्हें माता-पिता के साथ जाहिर किया जाए।

किसी और को धोखा देने से बचें

महाराज जी ने जोर देकर कहा कि अगर आप सच में अपनी सच्ची भावनाओं को समझते हैं, तो किसी को धोखा देना जैसे यह दिखावा करना कि आप किसी के साथ वैवाहिक संबंध बनाएंगे, जबकि आपके मन में कुछ और है। यह गलत है। किसी लड़की की जिंदगी खराब करने में शर्म होती नहीं है, पर अपनी सत्य बात बताने में शर्म क्यों होती है?"

उन्होंने कहा माता-पिता की समझ और साथ से जीवन आसान बनता है। प्रेमानंद महाराज ने माता-पिता से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की भावनाओं को समझें और उनमे शामिल हों। बलपूर्वक निर्णय लेने से बेहतर है कि सब मिलकर सहानुभूति और समझ से बात करें ।

प्रेमानंद महाराज की सलाह

  • भावनाएं छुपाएं नहीं, उन्हें ईमानदारी से व्यक्त करें।
  • किसी को धोखा देने से बचें।
  • परिवार के साथ खुलकर बातचीत करें। यह समाधान का पहला और सबसे बेहतर कदम है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story