पापांकुशा एकादशी 2025: मोक्ष और पुण्य का द्वार खोलने वाला व्रत, जानिए कथा और महत्व

Devuthani Ekadashi 2025
X
पापांकुशा एकादशी 2025: जानिए इस पुण्यदायी व्रत की कथा, महत्व और विधि। भगवान विष्णु की कृपा से कैसे मिलती है मोक्ष और पापों से मुक्ति।

Papankusha Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है, सनातन धर्म में विशेष रूप से पुण्यकारी और मोक्षदायिनी मानी जाती है। धर्मग्रंथों के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने से मनुष्य अपने समस्त पापों से मुक्त होकर विष्णुलोक को प्राप्त करता है। यहां पढ़ें पापांकुशा एकादशी व्रत कथा।

श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो मनुष्य केवल हरिनाम का उच्चारण करता है, उसे भी नरक नहीं देखना पड़ता। विष्णु के नाम की महिमा इतनी प्रबल है कि वह समस्त तीर्थों के पुण्य के बराबर फल प्रदान करता है।

व्रत के प्रभाव से दस पीढ़ियों का होता है उद्धार

पापांकुशा एकादशी का व्रत न केवल स्वयं व्रती के लिए, बल्कि उसके मातृ, पितृ, स्त्री और मित्र पक्ष की दस-दस पीढ़ियों तक उद्धार करने वाला होता है। इस दिन उपवास रखने, भगवान विष्णु की पूजा करने और रात्रि जागरण का विशेष महत्व है।

दान-पुण्य से यमलोक का भय समाप्त

इस व्रत के दिन सोना, तिल, अन्न, जल, गौ, भूमि, छाता और जूते का दान करने से यमराज के दर्शन भी नहीं होते। निर्धन व्यक्ति अपनी सामर्थ्यानुसार दान करें और धनवान जलस्रोत, धर्मशाला या उपकारक स्थानों का निर्माण कर पुण्य अर्जित करें।

बहेलिए की कथा

एक लोककथा के अनुसार, विंध्य पर्वत पर रहने वाला एक अत्याचारी बहेलिया जिसका नाम क्रोधन था, अपने पापमय जीवन के कारण यमदूतों से भयभीत होकर ऋषि अंगिरा की शरण में गया। ऋषि ने उसे पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने की सलाह दी। बहेलिए ने विधिपूर्वक व्रत कर भगवान विष्णु की पूजा की और अंततः विष्णुलोक को प्राप्त हुआ।

धर्म, आरोग्यता और मोक्ष की ओर एक कदम

यह एकादशी न केवल मोक्ष प्रदान करती है, बल्कि आरोग्य, धन, अन्न, उत्तम वंश, और सुंदर जीवनसाथी जैसी लौकिक कामनाओं को भी पूर्ण करने वाली मानी जाती है। बाल्यावस्था, युवावस्था या वृद्धावस्था किसी भी समय इस व्रत को करने वाला व्यक्ति कभी भी दुर्गति को प्राप्त नहीं करता।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story