ऑपरेशन सिंदूर: श्री श्री रविशंकर का सभी भारतीयों को खास संदेश, देखिए वीडियो

Sri Sri Ravi Shankar Video: आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर ने आतंकवाद को मानवता के खिलाफ बताते हुए इसे पूरी तरह से समाप्त करने की सलाह दी है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सफल और सटीक सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर संचालित करने के लिए भारतीय सेना की सराहना की। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सही निर्णय ले रहा है।
कुकर्मों की सजा मिलनी ही चाहिए
आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने बुधवार (7 मई ) ऑपरेशन सिंदूर के देशवासियों को संदेश दिया है। वीडियो जारी कर बताया कि जो लोग संवाद और बातचीत की भाषा नहीं समझते, उन्हें सबक सिखाना जरूरी हो जाता है। ऐसे लोगों को उनके दुष्कर्मों की सजा मिलनी ही चाहिए।
Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar, responding to #OperationSindoor, stated, “Terrorism is against humanity and must be uprooted.” He praised India’s targeted strikes on terror camps in Pakistan and PoK, calling it a smart and measured step under PM Modi’s leadership. He… pic.twitter.com/5XymNsGDGy
— DD News (@DDNewslive) May 7, 2025
भारत का समझदारी भरा कदम
आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने आप देवी-देवताओं का उदहरण देते हुए कहा, उनके चित्रों को देखें एक हाथ में फूल और दूसरे हाथ में शस्त्र होता है। यानी जो लोग प्यार की भाषा नहीं समझते, उनके लिए शस्त्र उठाने पड़ते हैं। भारत ने बहुत ही विवेकपूर्ण और समझदारी भरा कदम उठाया है। उसने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। जो कि सराहनीय है।
सही निर्णय ले रहा देश, भरोसा रखें
आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने आगे कहा, देश-विदेशों में रहने वाले भारतीय युद्ध को लेकर बहुत चिंतित हैं। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि घबराएं नहीं। शांत रहें और धैर्य रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सही निर्णय ले रहा है। ईश्वर हमारे साथ हैं। उन पर भरोसा रखें।
आतंकवादियों को सही जगह दिखानी होगी
श्री श्री रविशंकर ने पहलगाम हमले के बाद 23 अप्रैल को भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। तब कहा था कि पूरी दुनिया को मिलकर आतंकवादियों को उनकी सही जगह दिखानी चाहिए। पहलगाम हमले की हर व्यक्ति की निंदा कर रहा है, लेकिन सिर्फ़ निंदा पर्याप्त नहीं है। कार्रवाई की ज़रूरत है। एकजुट होकर ऐसे लोगों को अलग-थलग करना होगा।