Neem Karoli Baba: कैंची धाम जाने का है प्लान तो इन जगहों का करें दीदार, नीम करोली बाबा की बरसेगी कृपा

Kainchi Dham
Neem karoli baba: हिमालय की गोद में बसा कैंची धाम तीर्थस्थल आज भी हजारों श्रद्धालुओं के लिए आस्था, शांति और दिव्यता का केंद्र बना हुआ है। यह भारत के प्रसिद्ध संत नीम करौली बाबा की तपोभूमि रही है। बाबा का जीवन भले ही अब इस पृथ्वी पर नहीं है, लेकिन उनकी शिक्षाएं और कृपा आज भी करोड़ों भक्तों के जीवन को दिशा दे रही हैं।
कैंची धाम
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम आश्रम एक ऐसा स्थान है, जहां हर वर्ष 15 जून को नीम करौली बाबा का वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता है। इस दिन देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन हेतु पहुंचते हैं। यह आश्रम केवल पूजा-पाठ का केंद्र नहीं, बल्कि एक ध्यान और आत्मिक शांति का स्थान है। बाबा के अनुयायियों का मानना है कि यहां बिताया हर पल आत्मा को गहराई से छूता है। अगर आप कैंची धाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो इन जगहों का जरूर दर्शन करें.
हनुमान मंदिर
कैंची धाम के हनुमान मंदिर में नीम करौली बाबा की भक्ति का जीवंत उदाहरण मिलता है। यहां भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा के दर्शन करने से मन को गहरा सुकून मिलता है। मंदिर परिसर में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं, जो एक आध्यात्मिक वातावरण बनाती हैं।
शिप्रा नदी का किनारा
मंदिर के समीप बहती शिप्रा नदी न केवल प्राकृतिक दृष्टि से रमणीय है, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी आदर्श स्थान है। श्रद्धालु अक्सर इस नदी के किनारे बैठकर ध्यान करते हैं या प्रवाह की मधुर ध्वनि में खो जाते हैं।