Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, हनुमान जी की कृपा से दूर होगी हर परेशानी

Mangalwar Ke upay
X

मंगलवार के उपाय

सच्चे मन और आस्था के साथ मंगलवार को पूजा-पाठ करने वाले अपने भक्तों पर बजरंग बली की कृपा सदैव बनी रहती है। इस दिन श्रद्धा और भक्ति से किए गए छोटे-छोटे उपाय भी जीवन की कई परेशानियों को दूर करने में मददगार होते है।

Mangalwar Ke Upay : हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन अत्यंत पवित्र माना गया है, जो भक्त शिरोमणि भगवान हनुमान जी को समर्पित है। सच्चे मन और आस्था के साथ मंगलवार को पूजा-पाठ करने वाले अपने भक्तों पर बजरंग बली की कृपा सदैव बनी रहती है। इस दिन श्रद्धा और भक्ति से किए गए छोटे-छोटे उपाय भी जीवन की कई परेशानियों को दूर करने में मददगार होते है। चलिए जानते हैं बजरंग बली की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन किये जाने वाले उपाय-

तुलसी पत्र पर लिखें राम नाम

प्रत्येक मंगलवार को तुलसी के 108 पत्ते लेकर उनपर चंदन की स्याही से श्रीराम का नाम लिखें। फिर इन पत्तों की मला बनाकर उसे हनुमान जी को अर्पित कर दें। यह उपाय आपको लगातार 40 मंगलवार तक करना चाहिए, इससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं। साथ ही जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।

बूंदी का भोग लगाकर बच्चों में बांटे

मंगलवार के दिन बजरंग बली के मंदिर में जाकर उन्हें बूंदी का भोग चढ़ाएं। इसके बाद इस प्रसाद को मंदिर के पास ही बच्चों में बांट दें। यह उपाय करने से जीवन में चल रही नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मंगलवार के अन्य उपाय

- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करें।

- श्रीराम-हनुमान जी के चित्र या प्रतिमा के सामने दीपक जलाएं।

- लाल चोला, सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाना भी अत्यंत शुभ माना जाता है।

यदि आप मंगलवार के दिन इन सरल उपायों को नियमित रूप से करते हैं, तो निश्चित ही आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। श्रद्धा, भक्ति और नियमितता के साथ किए गए ये प्रयास न केवल आपको मानसिक शांति देंगे, बल्कि आपके जीवन को समृद्धि और सफलता की ओर भी ले जाएंगे।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story