Mangalwar ke upay: मंगलवार को अपनाएं ये उपाय, दूर होगा मंगल दोष और कर्ज से मिलेगा छुटकारा

Mangalwar Ke upay
X

मंगलवार के उपाय

Mangalwar ke upay: मंगलवार के दिन ये खास उपाय करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और मंगल दोष से छुटकारा और कर्ज से राहत मिलती है। जानें उपाय।

Mangalwar ke upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि इस दिन किए गए धार्मिक उपाय और व्रत, जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है, जिनकी कुंडली में मंगल दोष होता है या जो कर्ज से परेशान हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में मंगलवार को विशेष उपाय करने से इन समस्याओं से राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी महाराज से मंगलवार के उपाय।

मंगल दोष को कम करने के सरल उपाय

हनुमान जी की पूजा करें- मंगलवार को प्रातःकाल स्नान करके हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और उन्हें लाल फूल अर्पित करें।

हनुमान चालीसा का पाठ- नियमित रूप से मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

भोग लगाएं- हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

मंगल मंत्र का जाप करें- "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें।

दान करें- लाल वस्त्र, मसूर की दाल और गुड़ का दान किसी जरूरतमंद को करें।

मंगलवार व्रत रखें- इस दिन व्रत रखना शुभ होता है और हो सके तो नमक का सेवन न करें।

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं- मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर सिंदूर अर्पित करें।

ऋणमोचक मंगल स्तोत्र- इसका पाठ करने से ऋण मुक्ति में सहायता मिलती है।

श्रीराम नाम लिखे पत्ते अर्पित करें- 11 पीपल के पत्तों पर चंदन से ‘श्रीराम’ लिखकर हनुमान जी को चढ़ाएं।

नारियल उपाय- एक नारियल को सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर हनुमान मंदिर में रख आएं।

हनुमान चालीसा का पाठ- 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।

मंगलवार को जरूर करें ये काम

गाय को रोटी खिलाएं- इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

दक्षिण दिशा साफ रखें- घर की दक्षिण दिशा में साफ-सफाई रखने से मंगल का प्रभाव बढ़ता है।

कर्ज लेने से बचें- इस दिन कर्ज लेना अशुभ माना गया है।

बंदर को भोजन कराएं- बंदर को गुड़, चना, केला या मूंगफली खिलाना मंगल दोष कम करता है।

सात्विक भोजन करें- मांसाहार से परहेज करें और केवल सात्विक भोजन ग्रहण करें।

लाल वस्त्र धारण करें- लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story