Maha Ashtami 2025: 29 या 30 अक्टूबर कब है महाअष्टमी? जानें सही डेट

mahagauri
X
दुर्गाष्टमी आज
Maha Ashtami 2025: महा अष्टमी 2025 की तिथि 30 सितंबर को है। जानें अष्टमी पर कन्या पूजन का महत्व, मां महागौरी की पूजा कैसे करें और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

Maha Ashtami 2025: नवरात्रि के दौरान अष्टमी तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है। इस वर्ष अष्टमी को लेकर कुछ लोग इसे 29 सितंबर को बताते हैं, तो कुछ 30 सितंबर को। आइए जानते हैं कि महा अष्टमी 2025 वास्तव में कब है और इस दिन कौन‑सी देवी की पूजा होती है।

अष्टमी की तिथि और समय

  • इस साल महा अष्टमी 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) को मनाई जाएगी।
  • अष्टमी तिथि प्रारंभ: 29 सितंबर 2025 को शाम 4:31 बजे से
  • अष्टमी तिथि समाप्ति: 30 सितंबर 2025 को शाम 6:06 बजे तक
  • इस प्रकार, यदि आप अष्टमी का पूजा‑अनुष्ठान करना चाहते हैं, तो 30 सितंबर की शाम 6:06 बजे तक अष्टमी की तिथि बनी रहेगी।

अष्टमी पर कौन सी देवी की पूजा?

महा अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि कठोर तपस्या और पर्वतों की कठिन साधना के उपरांत देवी को गौर वर्ण की प्राप्ति हुई थी, और उसी कारण उन्हें महा “गौरी” कहा जाता है। उनका स्वरूप श्वेत वर्ण का, चार भुजाएं धारण किए हुए और सवारी वृषभ (बैल) के साथ माना जाता है।

अष्टमी पर कन्या पूजन और व्रत पारण

अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। भक्त इस दिन कन्याओं को माता का रूप मानकर उन्हें आमंत्रित करते हैं, भोजन करवाते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं। अष्टमी का व्रत इस दिन ही पारित किया जाता है यानी अष्टमी तिथि में ही व्रत खोलने का विधान माना जाता है।

इस वर्ष भ्रम क्यों हुआ?

2025 में अष्टमी की तिथि को लेकर भ्रम इसलिए उत्पन्न हुआ क्योंकि नवरात्रि की शुरुआत और तिथियों की गणना में “एक दिन बढ़ने” का प्रभाव पड़ा है। कुछ पंचांग और परंपरागत गणनाओं में अष्टमी को 29 सितंबर बताया गया था, लेकिन पंचांग शास्त्र के अनुसार वास्तविक अष्टमी 30 सितंबर को है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story