Kainchi Dham Mela 2025: कैंची धाम मेला में पहली बार दर्शन जा रहे हैं तो पढ़ें ये 7 जरूरी बातें

Kainchi Dham
Kainchi Dham Mela 2025: हर साल 15 जून को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में नीम करौली बाबा के स्थापना दिवस के मौके पर विशाल मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। अगर आप पहली बार कैंची धाम मेला में शामिल होने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को जानना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।
सुबह जल्दी पहुंचने की करें योजना
15 जून को कैंची धाम में भीड़ अत्यधिक होती है। इसलिए बेहतर रहेगा कि आप सुबह 4-5 बजे के बीच मंदिर परिसर के पास पहुंच जाएं। देर करने पर लंबी कतारें लग जाती हैं और दर्शन में घंटों लग सकते हैं।
हल्का और सुविधाजनक सामान रखें साथ
धाम की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ दूरी पैदल तय करनी पड़ती है, इसलिए हल्का बैग, पानी की बोतल और जरूरी दवाएं साथ रखें। गर्मी के मौसम को देखते हुए छाता, टोपी या स्कार्फ भी लें।
वाहन पार्किंग और ट्रैफिक का रखें ध्यान
मेला क्षेत्र के करीब वाहनों की एंट्री सीमित कर दी जाती है। आपको वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करके कुछ पैदल चलना होगा। पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी पहले से ले लें।
प्रसाद लेने और खाने में संयम रखें
स्थापना दिवस पर बाबा का प्रिय मालपुआ प्रसाद वितरित किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग एक साथ प्रसाद लेते हैं, ऐसे में लाइन में संयम और धैर्य बनाए रखें।
मौसम का मिजाज बदल सकता है
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम अचानक बदल सकता है। हल्की बरसात या ठंडी हवा की संभावना रहती है, इसलिए एक हल्का गर्म कपड़ा या रेनकोट साथ रखें।
मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सीमित हो सकता है
भीड़ और पहाड़ी क्षेत्र में कई बार मोबाइल नेटवर्क कमजोर हो जाता है। परिवार और मित्रों को पहले ही लोकेशन और समय की जानकारी दे दें।
मंदिर परिसर की मर्यादा का रखें ध्यान
कैंची धाम एक अत्यंत आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण स्थल है। यहां शांति बनाए रखना, अनुशासन से दर्शन करना और मंदिर के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
