Hartalika Teej 2025: 26 अगस्त को मनाई जाएगी हरतालिका तीज, जानें पूजन मुहूर्त और महत्व

Hartalika Teej Vrat Katha
X
Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 2025 में 26 अगस्त को मनाई जाएगी। जानें पूजन का शुभ मुहूर्त, धार्मिक महत्व और यह तीज बाकी तीजों से कैसे है खास।

Hartalika Teej 2025: हिन्दू धर्म में तीज पर्वों का विशेष स्थान है। वर्ष में तीन प्रमुख तीजें- हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज मनाई जाती हैं। इनमें से हरतालिका तीज को सबसे महत्वपूर्ण और पुण्यदायक माना जाता है। यह पर्व सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना हेतु निर्जला व्रत रखकर मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।

हरतालिका तीज 2025 कब है?

तारीख: मंगलवार, 26 अगस्त 2025

पूजन मुहूर्त: सुबह 05:56 से 08:31 तक

तृतीया तिथि प्रारंभ: 25 अगस्त 2025, दोपहर 12:34 बजे

तृतीया तिथि समाप्त: 26 अगस्त 2025, दोपहर 01:54 बजे

हरतालिका तीज का पौराणिक महत्व

हरतालिका तीज से जुड़ी कथा के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए भाद्रपद शुक्ल तृतीया को वन में कठोर तप किया था। उन्होंने रेत से शिवलिंग बनाकर विधिपूर्वक पूजा की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया। इस दिन व्रती महिलाएं भी माता पार्वती की भांति श्रद्धा और नियमों के साथ उपवास रखती हैं, ताकि उन्हें भी अखंड सौभाग्य और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान प्राप्त हो।

हरतालिका तीज की विशेषताएं

यह व्रत निर्जला रखा जाता है । जल तक ग्रहण नहीं किया जाता।

महिलाएं शृंगार करके पूजा करती हैं और शिव-पार्वती की रेत से मूर्ति बनाकर पूजन करती हैं।

रात्रि जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है।

यह व्रत केवल विवाहित महिलाएं ही नहीं, बल्कि कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति हेतु रखती हैं।

अन्य तीजें

तीज

तिथि

विशेषता

हरियाली तीज

सावन शुक्ल तृतीया

वर्षा ऋतु का स्वागत, प्रेम और सौंदर्य की प्रतीक

कजरी तीज

भाद्रपद कृष्ण तृतीया

लोकगीतों और सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़ी

हरतालिका तीज

भाद्रपद शुक्ल तृतीया

सबसे कठिन और पुण्यदायक व्रत, शिव-पार्वती पूजन पर केंद्रित

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story