Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय, मिलेगा धन, सफलता और सुख-समृद्धि

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन का संबंध किसी न किसी देवता से होता है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति के जीवन से दरिद्रता दूर होती है, साथ ही व्यापार, नौकरी और वैवाहिक जीवन में भी शुभ फल प्राप्त होते हैं।
मां शारदा पीठ के ज्योतिषाचार्य डॉ. मनीष गौतम जी के अनुसार गुरुवार को पीला रंग अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन श्रद्धा और नियम से पूजा करने पर न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि भाग्य भी प्रबल होता है।
सुख-समृद्धि के लिए गुरुवार को करें ये उपाय
गुरुवार सुबह स्नान कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा में पके केले, चने की दाल और गुड़ का भोग लगाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। मान्यता है कि इस उपाय से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है।
व्यापार में सफलता के लिए
गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करें, माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं और भगवान विष्णु की पूजा करें। ऐसा करने से व्यापार में मुनाफा बढ़ता है और आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं।
नौकरी में प्रमोशन के लिए गुरुवार का विशेष उपाय
अगर मेहनत के बाद भी नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही, तो गुरुवार को पीले फूल और फल भगवान विष्णु को अर्पित करें। इसके बाद पीले कपड़े में नारियल, हल्दी, पीले फल और थोड़ा नमक बांधकर किसी मंदिर में रख दें। यह उपाय पदोन्नति में सहायक माना गया है।
शीघ्र विवाह के योग के लिए उपाय
जल्दी शादी के इच्छुक लोग हर गुरुवार स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनें और भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा के बाद नजदीकी मंदिर जाकर मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाएं और वह सिंदूर अपनी ग्रीवा (गले) पर लगाएं। यह उपाय वैवाहिक योग को बल देता है।
गुरु दोष से मुक्ति के लिए सरल उपाय
यदि कुंडली में गुरु कमजोर है या गुरु दोष है, तो गुरुवार को नहाने के पानी में हल्दी मिलाएं और स्नान करते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सकारात्मकता आती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
