गुरुवार के विशेष उपाय: सुख, समृद्धि, सफलता और विवाह में देरी से छुटकारे के लिए आजमाएं ये सरल उपाय

Parivartini Ekadashi 2025
X
गुरुवार को करें ये सरल उपाय और पाएं सुख-समृद्धि, नौकरी में तरक्की, विवाह में सफलता और गुरु दोष से मुक्ति। जानें उपाय और पूजा विधि।

Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है। धार्मिक ग्रंथों और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को व्रत रखने और कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि, नौकरी में तरक्की, व्यापार में लाभ और वैवाहिक जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं। यदि कुंडली में गुरु ग्रह निर्बल है या जीवन में रुकावटें बनी हुई हैं, तो गुरुवार को किए गए ये उपाय बहुत असरदार हो सकते हैं। यहां पढ़ें ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी महाराज द्वारा बताए गए लाभकारी उपाय के बारे में।

सुख-समृद्धि के लिए गुरुवार का उपाय

यदि आप अपने घर में शांति, सौहार्द और धन-धान्य की वृद्धि चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन प्रातः स्नान के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें।

उपाय

पूजा में पके हुए केले, चने की दाल और गुड़ का भोग लगाएं।

विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

दीपक में घी जलाकर घर में उत्तर-पूर्व दिशा में रखें।

फल: इस उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और दरिद्रता दूर होती है।

व्यापार में लाभ के लिए उपाय

यदि आपके व्यापार में लंबे समय से प्रगति नहीं हो रही है या घाटे का सामना कर रहे हैं, तो गुरुवार के दिन यह उपाय करें।

उपाय

प्रातः स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें।

माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं।

व्यापार स्थान पर केसर मिश्रित जल का छिड़काव करें।

फल: इस उपाय से बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है और व्यापार में तेजी आने लगती है।

नौकरी में प्रमोशन और सफलता के लिए उपाय

बहुत मेहनत करने के बाद भी यदि नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है, तो गुरुवार को विशेष उपाय अवश्य करें।

उपाय

अधिक से अधिक पीले रंग का उपयोग करें (वस्त्र, फल, फूल आदि)।

भगवान विष्णु को पीले फल और पुष्प अर्पित करें।

एक पीले कपड़े में नारियल, हल्दी, पीले फल और थोड़ा सा नमक बांधकर किसी मंदिर में चुपचाप रख आएं।

फल: इस उपाय से आपकी मेहनत रंग लाएगी और प्रमोशन या नई नौकरी के द्वार खुल सकते हैं।

शीघ्र विवाह के लिए उपाय

यदि विवाह में अनावश्यक देरी हो रही है या अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे, तो गुरुवार के दिन यह सरल उपाय करें।

उपाय

स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनें।

इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें।

पास के मंदिर में मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करें और थोड़ी मात्रा में सिंदूर अपनी ग्रीवा (गर्दन के पास) पर लगाएं।

फल: इस उपाय से विवाह योग मजबूत होते हैं और जल्दी अच्छा जीवनसाथी मिलने की संभावना बनती है।

गुरु दोष से मुक्ति का उपाय

जिनकी कुंडली में गुरु नीच का है या गुरु दोष उपस्थित है, उनके लिए यह उपाय अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो सकता है।

उपाय

स्नान के पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाएं।

स्नान करते समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करें।

फल: इससे गुरु ग्रह का प्रभाव सुधरता है और जीवन में स्थिरता, शिक्षा और सम्मान की प्राप्ति होती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story