Guru Gochar 2025: राहु के नक्षत्र में गोचर करेंगे देवगुरु बृहस्पति, तुला समेत इन 2 राशियों की होगी चांदी

Guru Gochar 2025 Impact on Zodiac Sign : गुरु के राशि और नक्षत्र परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इस समय देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में और मृगशिरा नक्षत्र में विराजमान है। शीघ्र ही गुरु नक्षत्र गोचर करेंगे। देवगुरु बृहस्पति 14 जून 2025, शनिवार को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसके स्वामी राहु है। राहु के नक्षत्र में गुरु का गोचर चुनिंदा 3 राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बनाएगा। जानते है उन 3 राशियों के बारे में-
तुला राशि -
राहु के नक्षत्र में गुरु का गोचर तुला राशि के जातकों को फायदा दिलाने वाला रहेगा। इन जातकों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही कारोबार में आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। आमदनी के नए स्रोत बनेंगे। जीवन में चल रहा मानसिक तनाव कम होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।
सिंह राशि -
सिंह राशि वालों के लिए राहु के नक्षत्र में गुरु का गोचर फायदेमंद रहने वाला है। इन जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, जिससे कठिन टास्क भी आसानी से पूरे होंगे। कारोबार में जातकों को मुनाफे की डील मिल सकती है। इस दौरान सेहत सबसे अच्छी रहने वाली है। दूसरी तरह आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
वृषभ राशि -
राहु के नक्षत्र में देवगुरु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लाएगा। इन जातकों के लंबित पड़े कानूनी मामले हल हो सकते हैं। विद्यार्थियों का फोकस अपनी पढ़ाई पर रहेगा। नौकरी और कारोबार में आमदनी बढ़ने के प्रबल योग बनेंगे। आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा लेकिन सेहत पर ध्यान देना होगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
