Vastu Tips: किराए के घर में शिफ्टिंग कब करनी चाहिए? जानें वास्तु नियम और ज्योतिष महत्व

किराए के घर में शिफ्टिंग कब करनी चाहिए? जानें वास्तु नियम और ज्योतिष महत्व
X
यदि आप किराए के घर में रहते है और हाल-फिलहाल में दूसरे घर में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं, तो वास्तु अनुसार शुभ दिन जान लेना चाहिए। ऐसा नहीं करते है तो जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

Good Day For Rent House Shifting According to Vastu Shastra : सनातन धर्म में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र को विशेष स्थान दिया गया है। हिंदू परिवारों में लोग नया घर बनाने, बेचने, खरीदने और उसे सुसज्जित करने से लेकर अन्य कार्यों में भी वास्तु नियमों का पालन करते है। माना जाता है कि, वास्तु नियमों की अवहेलना करने से जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव बने रहते है। साथ ही घर-परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होती है। यदि आप किराए के घर में रहते है और हाल-फिलहाल में दूसरे घर में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं, तो वास्तु अनुसार शुभ दिन जान लेना चाहिए। चलिए जानते है विस्तार से-

किराए के घर में शिफ्ट होने के लिए शुभ दिन -

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन किराए के घर में शिफ्ट होने के लिए शुभ माने गए है। इन दिनों में घर शिफ्टिंग करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही परिवार में सुख और समृद्धि का विकास होता है।

किस दिन किराये के घर में शिफ्टिंग नहीं करें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन भूलकर भी किराए के घर में शिफ्ट नहीं होना चाहिए। अगर हम ऐसा करते हैं, तो कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। इसमें परिवार में क्लेश, आर्थिक हानि और परिवार के सदस्यों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव शामिल है।

राशि में चंद्रमा की स्थिति है महत्वपूर्ण

अगर आप किराए के घर में शिफ्टिंग करना चाहते है, तो राशि में चंद्रमा की स्थिति मायने रखती है। यदि आपकी राशि में चंद्रमा 8वें और 12वें भाव में है, तो शिफ्टिंग न करें। ऐसी स्थिति में घर-परिवार के सदस्यों को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story