गणेश स्थापना 2025: यहां जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganesh Sthapana 2025
X
Ganesh Sthapana 2025 की तिथि 27 अगस्त को है। जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, चंद्र दर्शन वर्जित समय और विसर्जन तिथि की पूरी जानकारी।

Ganesh Sthapana 2025: गणेश चतुर्थी (Ganesh Sthapana) हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है, जो भगवान गणेश के जन्मोत्सव का प्रतीक है। इस बार, यह पर्व 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार इस तिथि की शुरुआत शाम 26 अगस्त 1:54 बजे से होगी। जिसका समापन 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम जी महाराज के अनुसार यह तिथि 27 अगस्त के दिन प्रभावी मानी जाती है, इसलिए स्थापना इसी दिन की जाएगी।

शुभ मुहूर्त

गणेश स्थापना के लिए मध्याह्न पूजा का मुहूर्त (मध्याह्न गणेश पूजा) सबसे शुभ माना जाता है, जो 27 अगस्त को सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा।

चंद्र दर्शन से बचें

परंपरानुसार चंद्र दर्शन से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मिथ्या दोष और कष्ट होने की मान्यता प्रभासित होती है:

26 अगस्त: 1:54 PM से 8:29 PM तक

27 अगस्त: 9:28 AM से 8:57 PM तक

उत्सव की अवधि और विसर्जन

यह 10‑दिवसीय उत्सव अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर 2025) को गणेश विसर्जन (विसर्जन) के साथ समाप्त होता है।

स्थापना पूजा विधि
स्थापना से पहले घर की सफाई करें और गंगाजल स्प्रे करें, पूजा स्थल पर चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएँ।

मूर्ति स्थापना में संकल्प लें, फिर हाथ में जल, फूल, अक्षत लेकर पूजा आरंभ करें।

‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करें।

उन्हें नए वस्त्र, धूप-दीप, दूर्वा, पुष्प, मोदक, अन्य भोग अर्पित करें।

अंत में पूरे परिवार के साथ आरती करें और प्रसाद वितरण से उत्सव पूर्ण करें।

विशेष महत्व

यह पर्व समृद्धि, बुद्धि और शुभारंभ का प्रतीक है। विशेषकर महाराष्ट्र में यह 10‑दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

गणेश स्थापना तिथि: 27 अगस्त 2025 (Chaturthi tithi)

प्रारंभ- समापन तिथि: 26 अगस्त दोपहर 1:54 से 27 अगस्त दोपहर 3:44 तक

शुभ मुहूर्त: 27 अगस्त, सुबह 11:05 – दोपहर 1:40

चंद्र दर्शन वर्जित समय: 26 अगस्त 1:54–8:29 PM; 27 अगस्त 9:28 AM–8:57 PM

विसर्जन: 6 सितंबर 2025 (Anant Chaturdashi)

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

अनिल कुमार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story