Ganesh Chaturthi 2025: गणपति पूजा के लिए जरूरी सामग्री की पूरी लिस्ट, यहां जानें पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2025: 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त गणपति बप्पा की विधिपूर्वक स्थापना करते हैं और उनका सम्मान पूरे भक्ति-भाव से करते हैं। इस साल गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:05 बजे से 1:40 बजे तक है। पूजा को सुविधाजनक और पूर्ण बनाने के लिए काफी चीजों की आवश्यकता होती है। यहां जानें गणपति पूजा के लिए जरूरी सामग्री की पूरी लिस्ट और पूजा विधि के बारे में।
मूर्ति से जुड़ी सामग्री
गणपति जी की प्रतिमा
पूजा के लिए चौकी या पाट
लाल या पीला आसन या कपड़ा
शुभता के लिए
कलश (जल सहित), नारियल और आम पत्ते
पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर)
सिंदूर, हल्दी, कुंकुम, रोली, चंदन
भोग एवं नैवेद्य के लिए
मोदक और बेसन के लड्डू जैसे मिठाइयां
मौसमी फल- केला, अमरूद, अनार आदि
पंचमेवा, पान, सुपारी, नैवेद्य हेतु अन्य पकवान
पूजा-सामग्री
फूल (विशेषकर लाल फूल), माला
द्यूत, अक्षत (चावल), दूर्वा (तीन पत्ती घास)
अगरबत्ती, धूप, दीपक (घी/कपूर), कपूर
आरती एवं ध्यान सामग्री
घंटी, शंख, आरती की थाली
मंत्र जाप के लिए तैयारी जैसे “ॐ गं गणपतये नमः” जप
गणेश जी की पूजा विधि
सुबह स्नान एवं स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
लाल कपड़ा बिछाकर गणपति की प्रतिमा उस पर स्थापित करें।
कलश, पुष्प, मोदक, नारियल आदि सामग्रियों को पास में तैयार रखें।
“ॐ गं गणपतये नमः” का उच्चारण करते हुए गणपति को आमंत्रित करें।
फूल अर्पित करें फिर गंगाजल या दूध से प्रतीकात्मक स्नान कराएं और शुद्ध जल से साफ करें।
चंदन एवं रोली से तिलक करें; हल्दी और अक्षत चढ़ाएं।
दीपक और धूप जलाकर आरती करें।
अंतिम में हाथ जोड़कर बप्पा से सुख-शांति और परिवार के कल्याण की प्रार्थना करें।
