Somvar Upay: सोमवार को करें ये 7 उपाय, भगवान शिव की कृपा से मिलेगी सुख-समृद्धि और खुशियां

Somvar Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की श्रद्धा और सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, तो उसके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं। सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को अगर एक लोटा जल चढ़ाते हैं तो वह काफी प्रसन्न होकर भक्त को मनवांछित फल देते हैं। इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
शिवलिंग पर जल और दूध अर्पण करें
सोमवार को सुबह स्नान के बाद शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर शुद्ध जल, दूध और गंगाजल अर्पित करें। कहा जाता है कि जल मात्र से प्रसन्न होने वाले भोलेनाथ अपने भक्तों को सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देते हैं।
बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं
भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है। इस दिन बेलपत्र पर "ॐ नमः शिवाय" लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही धतूरा, भांग और आक की माला भी चढ़ाना शुभ होता है, जिससे सौभाग्य में वृद्धि होती है।
महामृत्युंजय मंत्र का करें जाप
सोमवार को शिव पूजन के बाद "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे..." महामृत्युंजय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। यह मंत्र रोग, भय और अकाल मृत्यु से रक्षा करता है तथा मानसिक बल प्रदान करता है।
रुद्राक्ष का दान करें
अगर आप विशेष पुण्य और भगवान शिव की कृपा चाहते हैं तो सोमवार को शिव मंदिर में रुद्राक्ष या शिव पंचाक्षरी मंत्र से युक्त पुस्तक का दान करें। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शुभ अवसरों का आगमन होता है।
सफेद वस्त्र पहनें और रखें व्रत
इस दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनने से मन शांत रहता है और सकारात्मक विचारों की वृद्धि होती है। साथ ही व्रत रखने से आत्मिक शुद्धि होती है और इंद्रियों पर नियंत्रण बढ़ता है।
आर्थिक तंगी से मुक्ति का उपाय
यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो सोमवार की रात शिव मंदिर में घी का दीपक जलाकर शिवलिंग के सामने प्रार्थना करें। यह उपाय विशेष रूप से धन संबंधी रुकावटें दूर करने में सहायक माना गया है।
नौकरी या करियर में आ रही रुकावट का समाधान
अगर नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा या नए अवसर नहीं आ रहे तो सोमवार को शिवलिंग पर शहद अर्पित करें और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें। इससे करियर में तरक्की के मार्ग खुलते हैं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
