Budhwar ke Upay: बुधवार को करें ये उपाय, मिलेगा श्रीगणेश का आशीर्वाद और बुध देव की कृपा

Budhwar ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन का एक विशेष धार्मिक महत्व है, और बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन गणपति की पूजा करने से बुध ग्रह की स्थिति मज़बूत होती है, जो व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिणाम लाती है।
मान्यता है कि यदि बुधवार को श्रद्धापूर्वक विशेष उपाय किए जाएं, तो आर्थिक संकट दूर होते हैं, व्यापार में तरक्की मिलती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
बुधवार को करें ये विशेष उपाय
गन्ने के रस से अभिषेक
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो बुधवार को भगवान गणेश का गन्ने के रस से अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।
पान व शमी पत्र अर्पित करें
पूजा के दौरान भगवान को पान और शमी के पत्ते अर्पित करें और साथ में "वक्रतुण्ड महाकाय..." मंत्र का जाप करें। यह उपाय बाधाओं को दूर करने में सहायक माना जाता है।
वास्तु दोष से मुक्ति
यदि आपके घर में वास्तु दोष है, तो बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें और बाद में इस बांसुरी को उत्तर दिशा में रखें। इससे घर का वातावरण सकारात्मक होता है।
मोदक और दूर्वा का भोग
धन वृद्धि और सौभाग्य के लिए बुधवार को भगवान गणेश को मोदक और 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। इससे व्यापार में लाभ और करियर में सफलता मिल सकती है।
दान करें हरे रंग की वस्तुएं
ग्रह दोष दूर करने और बुध ग्रह को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को हरे फल, हरी सब्जियां, अनाज जैसे गेहूं, चावल, बाजरा आदि का दान करें।
दूध व दूर्वा से अभिषेक
शुभ फल पाने के लिए गाय के कच्चे दूध में दूर्वा मिलाकर भगवान गणेश का अभिषेक करें। यह उपाय जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला माना गया है।
