अगस्त 2025 व्रत-त्योहार: जानिए इस महीने की तिथि-वार पर्वों की पूरी लिस्ट

August 2025 Festival Calendar: अगस्त 2025 का महीना आध्यात्मिकता और भक्ति से भरपूर रहेगा। इस माह में कई प्रमुख हिंदू पर्व और व्रत आने वाले हैं, जिनमें कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज, कजरी तीज जैसी आस्था से जुड़ी तिथियां प्रमुख हैं। यही नहीं, श्रावण पूर्णिमा, रक्षा बंधन, पिठोरी अमावस्या, ऋषि पंचमी और राधाष्टमी जैसे पारंपरिक त्योहार भी इस माह को और भी शुभ बना रहे हैं।
अगस्त 2025 व्रत-त्योहार लिस्ट
1 अगस्त (शुक्रवार): मासिक दुर्गाष्टमी
4 अगस्त (सोमवार): सावन का चौथा सोमवार
5 अगस्त (मंगलवार): चौथा मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी, दामोदर द्वादशी
6 अगस्त (बुधवार): बुध प्रदोष व्रत
8 अगस्त (शुक्रवार): वरलक्ष्मी व्रत, हयग्रीव जयंती
9 अगस्त (शनिवार): रक्षा बंधन, गायत्री जयंती, नारली पूर्णिमा, संस्कृत दिवस, सावन पूर्णिमा
10 अगस्त (रविवार): भाद्रपद मास आरंभ, गायत्री जापम
12 अगस्त (मंगलवार): कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी
13 अगस्त (बुधवार): नाग पंचमी
14 अगस्त (गुरुवार): बलराम जयंती, रांधण छठ
15 अगस्त (शुक्रवार): कृष्ण जन्माष्टमी, शीतला सातम
16 अगस्त (शनिवार): दही हांडी उत्सव, कालाष्टमी
17 अगस्त (रविवार): सिंह संक्रांति, सूर्य सिंह राशि में गोचर, मलयालम नववर्ष
19 अगस्त (मंगलवार): अजा एकादशी
20 अगस्त (बुधवार): बुध प्रदोष व्रत
21 अगस्त (गुरुवार): मासिक शिवरात्रि
22 अगस्त (शुक्रवार): पिठोरी अमावस्या
23 अगस्त (शनिवार): भाद्रपद अमावस्या, पोला पर्व
25 अगस्त (सोमवार): वराह जयंती
26 अगस्त (मंगलवार): हरतालिका तीज, गौरी हब्बा
27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी (विनायक चतुर्थी)
28 अगस्त (गुरुवार): ऋषि पंचमी, संवत्सरी पर्व
30 अगस्त (शनिवार): ललिता सप्तमी
31 अगस्त (रविवार): राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ
अगस्त 2025 के प्रमुख ग्रह गोचर
9 अगस्त: बुध का कर्क राशि में उदय
11 अगस्त: बुध का मार्गी होना (कर्क राशि में)
17 अगस्त: सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश
21 अगस्त: शुक्र का कर्क राशि में गोचर
29 अगस्त: बुध का अस्त होना (कर्क राशि में)
30 अगस्त: बुध का सिंह राशि में गोचर
क्या है विशेष इस अगस्त में?
श्रावण मास का समापन और भाद्रपद का प्रारंभ इस महीने को आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष बनाते हैं।
रक्षा बंधन और जन्माष्टमी जैसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले पर्व भी इसी माह में हैं।
गणेश चतुर्थी और हरतालिका तीज के शुभ व्रतों के कारण यह महीना विशेषत: महिलाओं और भक्तों के लिए अत्यंत फलदायक माना जाता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
अनिल कुमार
