Surya Guru Yuti 2025: जून में खुलेगी 5 राशि वालों की किस्मत, सूर्य-गुरु की युति से बरसेगा रुपया-पैसा

Raviwar ke Upay in hindi
X
सूर्यदेव 15 जून 2025, रविवार को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। देवगुरु बृहस्पति पहले से ही यहां विराजमान है। सूर्य-गुरु की इस युति से मिथुन राशि में 15 जुलाई तक 'गुरु आदित्य राजयोग' निर्मित होगा। यह राजयोग सिंह व कन्या समेत पांच राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है।

Surya Guru Yuti June 2025 : ग्रहों के राजा सूर्यदेव और देवगुरु बृहस्पति जून महीने में मिथुन राशि में युति करेंगे। देवगुरु बृहस्पति पहले से ही यहां विराजमान है और सूर्यदेव 15 जून 2025, रविवार को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य-गुरु की इस युति से मिथुन राशि में 15 जुलाई तक 'गुरु आदित्य राजयोग' निर्मित होगा। यह राजयोग सिंह व कन्या समेत पांच राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। जानते है उन 5 चुनिंदा भाग्यशाली राशियों के बारे में-

वृषभ राशि-

सूर्य-गुरु की युति से वृषभ जातकों को वित्तीय लाभ मिलने की संभावना है। ऐसा होने पर इनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा और मजबूत परिवर्तन देखने को मिलेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियों की वापसी होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय शुभ रहेगा। सेहत को लेकर भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

सिंह राशि-

सिंह राशि जातकों के लिए सूर्य-गुरु की युति से लाभ की स्थिति बनेगी। इन जातकों को कारोबार में अच्छी-खासी इनकम होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन संचय करने में सफल रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे। साथ ही प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिलने की संभावना रहेगी।

कन्या राशि-

गुरु आदित्य राजयोग कन्या राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। इन जातकों को गोचर अवधि तक राजनीतिक लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा और कारोबारी जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। बेवजह के खर्चों में लगाम लगाने में सफल रहेंगे। करियर में उन्नति होगी।

कुंभ राशि-

गुरु-सूर्य की युति कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाली है। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए उच्च प्रमोशन के योग बनेंगे। नौकरी में अधिकारियों और परिवार में बुजुर्गों का सहयोग पूरा मिलेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से तनाव दूर होगा।

मीन राशि-

मीन राशि जातकों के लिए सूर्य-गुरु की युति सकारात्मक परिणाम देने वाली रहेगी। कारोबार में इन्हें बड़े आर्थिक लाभ मिल सकते है। विवाहित जातकों को संतान की तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है। गोचर अवधि तक भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story