ब्याज दरों में कटौती, बढ़ सकती है RBI की मुश्किलें

विज्ञापन
ब्याज दरों में कटौती, बढ़ सकती है RBI की मुश्किलें
X
रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती करेगा क्योंकि खुदरा महंगाई दर अभी भी बहुत ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई दिल्ली. भारत की आरबीआई यानि कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दरों में कटौती के चलते मुश्किलों के घेरे में आ सकती है। ज्यादातर बैंकरों और विशेषज्ञों का मानना है कि खुदरा महंगाई में कोई कमी नही होने की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की परेशानी बढ़ सकती है और ब्याज दर में कटौती करना भारतीय रिजर्व बैंक के लिए मुश्किल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:- अगर पर्सनल लोन नहीं छोड़ रहा है पीछा, इस तरह पाएं छुटकारा

विज्ञापन
इस बात की उम्मीद की जा रही है कि ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए सरकार और उद्योग जगत की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बात की बहुत ही कम उम्मीद है कि 4 अगस्त को रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती करेगा क्योंकि खुदरा महंगाई दर अभी भी बहुत ज्यादा है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) ने कहा कि आरबीआई अगस्त में यथास्थिति बरकरार रखेगा ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए दरों में और कटौती का विकल्प खुला है। उसकी उम्मीद है कि रिजर्व बैंक सितंबर तक 0.25 प्रतिशत और अंत में फरवरी में नीतिगत दर में कटौती करेगा।
भारतीय उद्योग जगत थोक महंगाई दर में गिरावट और इंडस्ट्रियल ग्रोथ में आई नरमी के कारण उम्मीद कर रहा है कि ब्याज दर में कटौती का भारतीय रिजर्व बैंक तोहफा देगी। केंद्र सरकार भी चाहती है कि बेंचमार्क रेट में कटौती की जाए ताकि ग्रोथ को रफ्तार मिल सके। एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, 'मैं किसी तरह की रेट कटौती की उम्मीद नहीं कर रही हूं। थोक महंगाई दर भले ही कम हुई है लेकिन खुदरा महंगाई दर में कोई बेहतरी नहीं आई है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन