फ्रीडम 251: बंद हुई बुकिंग, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिए जांच के आदेश

फ्रीडम 251: बंद हुई बुकिंग, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिए जांच के आदेश
X
जांच आदेश जारी होने के बाद फोन की बुकिंग बंद कर दी गई।
नई दिल्ली. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव (डीईआईटीवाई) अरुणा शर्मा से रिंगिंग बेल्स की 251 रुपये की स्मार्टफोन की पेशकश के मामले को देखने को कहा है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के पत्र के जवाब में मंत्री ने यह निर्देश दिया है।
फ्रीडम 251 की डिलीवरी
गौरतलब है कि कंपनी 10 अप्रैल से 30 जून के बीच वह 25 लाख फ्रीडम 251 की डिलीवरी करेगी। हालांकि शनिवार को फ्रीडम 251 की सात करोड़ से ज्यादा यूनिटों की बुकिंग की चर्चा थी, लेकिन कंपनी सिर्फ 25 लाख फोन देने की बात कह रही है। लेकिन प्रसाद के आदेश के बाद शनिवार को फोन की बुकिंग बंद कर दी गई है। जबकि बुकिंग 21 फरवरी तक की जा जानी थी लेकिन अब बंद हो गई है।
स्मार्टफोन योजना को लेकर संदेह
बता दें कि दूरसंचार मंत्रालय को किरीट सोमैया और मोबाइल फोन विनिर्माताओं का पत्र मिला है। पत्रों में सस्ती स्मार्टफोन योजना को लेकर संदेह जताया गया है।’ उसने कहा कि मंत्री ने DEITY सचिव से पूरे मामले को देखने और जरूरत पड़ने पर कंपनी के बारे में और जानकारी के लिए राज्यों का सहयोग मांगा जाएगा।’ सोमैया ने दूरसंचार एवं वित्त मंत्री समेत कई मंत्रियों, नियामक सेबी, ट्राई, रिजर्व बैंक और राज्य सरकारों से संपर्क कर कंपनी द्वारा दुनिया का सबसे सस्ता फोन पेश करने के मामले को उठाया है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story