अब रामदेव-राम रहीम ने मांगी एयरपोर्ट पर तलाशी में छूट, सरकार को लिखा पत्र

अब रामदेव-राम रहीम ने मांगी एयरपोर्ट पर तलाशी में छूट, सरकार को लिखा पत्र
X
फ्रिस्किंग सूची में उन लोगों के नाम दर्ज हैं जिन्हें घरेलू हवाई अड्डों पर तलाशी में छूट प्रदान की जा रही है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की भारतीय हवाई अड्डों पर तलाशी में जारी छूट के लिए 'नो फ्रिस्किंग' सूची से नाम वापस न लेने की बात कही है। सरकार के इस निर्णय के बाद अब योगगुरु रामदेव और गुरमीत राम रहीम ने भी हवाई अड्डों पर तलाशी में छूट देने की मांग उठाई है।
दरअसल केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा का शुक्रवार को बयान आया कि उनके मंत्रालय की रॉबर्ट वाड्रा के नाम को हवाई अड्डों पर तलाशी में छूट देने वालों के लिए बनी फ्रिस्किंग सूची से नाम हटाने की कोई योजना नहीं है।
फ्रिस्किंग सूची में उन लोगों के नाम दर्ज हैं जिन्हें घरेलू हवाई अड्डों पर तलाशी में छूट प्रदान की जा रही है। हालांकि नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने यह भी किया कि रॉबर्ट वाड्रा यदि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त किसी शख्स के साथ सफर करते हैं, तो उनकी जामातलाशी नहीं ली जाती है।

लेकिन इस सूची से उनका नाम हटा दिया जाता है तो एसपीजी सुरक्षा के बावजूद उनकी हर हवाई अड्डे पर जामा तलाशी होगी। डॉ. शर्मा के इस बयान के बाद योग गुरु बाबा रामदेव और गुरमीत राम रहीम ने सरकार से मांग कर डाली कि उन्हें भी देश के हवाईअड्डों पर वाड्रा की तरह ही तलाशी में छूट दी जाए। इन दोनों ने केंद्र सरकार को रॉबर्ट वाड्रा की तर्ज पर ऐसा दर्जा मांगने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर भी अनुरोध किया है।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन