''MSG-2'' पर हंगामा, पंजाब में समर्थकों ने रोकी ट्रेनें, झारखंड-छत्तीसगढ़ में फिल्म पर बैन

X
By - haribhoomi.com |18 Sept 2015 6:30 PM
फिल्म एमएसजी-2 के प्रदर्शन को लेकर पंजाब में प्रतिबंध नहीं लगाया गया है
अमृतसर. एक बार फिर चर्चित धर्मगुरू संत गुरमीत राम रहीम सुर्खियों में हैं। पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम की फिल्म एमएसजी-2 सिनेमाघरों में न दिखाए जाने पर उनके समर्थक भड़क गए हैं। गौरतलब है कि एमएसजी-2 को प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में समर्थकों ने राज्य के कुछ हिस्सों में रेल रोको आंदोलन के माध्यम से अपना विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के चलते 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मान नहीं रहे अमिताभ बच्चन, फिर दोहराई गलती
फिल्म एमएसजी-2 के प्रदर्शन को लेकर पंजाब में किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन कुछ सिख संगठनों के विरोध के कारण सिनेमाघरों के मालिक फिल्म का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। मामले को लेकर समर्थकों का कहना है कि जब सरकार इस फिल्म को प्रतिबंधित नहीं कर रही है तो फिर इसे क्यों नहीं दिखाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बठिंडा जहां डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है वहां भी फिल्म स्क्रीन तक नहीं पहुंच पायी है। हालांकि इस बीच झारखंड और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों ने एमएसजी-2 के प्रदर्शन पर राज्य में रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें : 'बिग बी' को यही नहीं पता कि ये 'विश्व हिंदी सम्मेलन' है
आपको बता दें कि एक बार पहले भी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की फिल्म पर विवाद गहरा गया था। राम रहीम ने इस फिल्म का नाम मैसेंजर ऑफ गॉड से बदलकर कुछ और कर दिया था। जिसे बाद में एमएसजी के नाम से जाना गया। इसी टाईटल से एक बार फिर एमएसजी-2 फिल्म के आ जाने के बाद यह बात सामने आई कि इस फिल्म में आदिवासियों पर विपरीत टिप्पणी की गई है। जिससे आदिवासी भड़क उठे हैं। मामले में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग उठी है।
नीचे की स्लाइड्स में पढिए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS