हिंसक हुआ पटेल आरक्षण आंदोलन, हार्दिक ने शांति बनाए रखने की अपील की

हिंसक हुआ पटेल आरक्षण आंदोलन, हार्दिक ने शांति बनाए रखने की अपील की
X
आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया।
अहमदाबाद. मंगलवार को गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय चल रहे हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसके बाद शहर में समर्थकों ने तोड़फोड़ और आगजनी कर विरोध जताया। जिसके बाद गुजरात पुलिस को पाटीदार समुदाय का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल को रिहा करना पड़ा है।
बता दें कि जिस मैदान में क्रांति रैली चल रही थी उसमें पुलिस ने लाठीचार्ज कर मैदान को खाली करवा दिया था। रैली के लिए जितना समय लिया गया था उससे ज्यादा रहने के चलते पुलिस ने मैदान खाली करवाया है। शहर के जीएमडीसी मैदान में हार्दिक पटेल के नेतृत्व में क्रांति रैली का आयोजन किया गया था। रैली के दौरान वह केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। हार्दिक पटेल ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पटेल समाज को न्याय नहीं मिला तो 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:- गुजरात में आतंकवाद निरोधी ‘गुजकॉक’ विधेयक पास, विपक्ष ने जताया विरोध

इसके साथ-साथ उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश की दशा और दिशा कुछ और होती। हार्दिक ने केन्द्र सरकार पर यह आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सरदार पटेल के नाम पर केवल अपनी राजनीति चमका रही है।

इसे भी पढ़ें:- IPS बर्खास्तगी के मामले में आया नया मोड़, संजीव भट्ट ने आरोपों को किया खारिज

समुदाय के नेता हार्दिक पटेल का दावा है कि इस रैली में तकरीबन 25 लाख लोग शामिल हुए हैं। वहीं जीएमडीसी ग्राउंड में केवल तीन लाख लोग आ सकते हैं। सरकार ने तेज होते आंदोलन को स्थिति भांपते हुए पहले ही कुछ स्कूलों की छुट्टी रखने के ऑर्डर दिए थे। साथ ही आम लोगों से कहा गया था कि जब तक बहुत जरूरी न हो अपने घर से न निकलें।
रैली में हार्दिक पटेल ने कहा सरकार कहती है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हमें आरक्षण नहीं मिल सकता लेकिन हम कहते हैं कि अगर एक आतंकवादी के लिए रात को तीन बजे सुप्रीम कोर्ट खुल सकता है तो हमारे लिए क्यों नहीं। चाहे 14 साल का वनवास क्यों न हो हम पीछे नहीं जा सकते।
हालांकि रविवार को गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने अखबारों में खुली चिट्ठी लिखकर पटेल समुदाय से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी।
सीएम ने इस लेटर में लिखा था कि संविधान के हिसाब से पटेलों को आरक्षण देना मुमकिन नहीं है लेकिन इस कम्युनिटी के गरीबों की मदद के लिए सरकार अलग से प्लानिंग कर सकती है। लेकिन हार्दिक ने सीएम की इस अपील को ठुकराते हुए कहा कि सीएम हमारी मांगों से बचने के लिए बहानेबाजी कर रही हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story