राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का हुआ अंतिम संस्कार
X
आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद परिजनों समेत राजपूत समाज ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।

राजस्थान पुलिस मुठभेड़ में 24 जून को मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर मचे बवाल के बीच गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि एनकाउंटर के 19 दिन बाद ये अंतिम संस्कार हुआ है।

मीडिया से पुलिस ने कहा कि आनंदपाल के परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए तैयार हैं। इसके लिए आईजी और अन्य अधिकारियों ने प्रयास किये हैं। पुलिस ने जून में गैंगस्टर के मारे जाने के खिलाफ विरोध जताने के लिए राज्य भर से हजारों लोग इस गांव में बुधवार को जमा हुए थे।

ये भी पढ़ें - आनंदपाल एनकाउंटर: नागौर में भड़की हिंसा, झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

यह भी कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है।' अधिकारी ने कहा कि सनवर्दा गांव में बुधवार की रात भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया व हथियार छीन लिए और एक पुलिस वाहन को आग लगा दी। इसमें 30 पुलिसकर्मियों सहित 33 लोग घायल हो गए।

आनंदपाल सिंह को राजस्थान पुलिस ने 24 जून को एनकाउंटर में मार गिराया था। बता दें परिजनों समेत राजपूत समाज ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story