हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा पाक, देंगे मुंहतोड़ जवाब: राजनाथ सिंह

हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा पाक, देंगे मुंहतोड़ जवाब: राजनाथ सिंह
X
लखवी मामले पर राजनाथ ने कहा मोदीजी ने हाथ नहीं फैलाया था लेकिन उनका दोनों देश में दोस्ती का प्रयत्न था।

नासिक. एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को चेताते हुए कहा है कि संघर्षविराम उल्लंघन होने पर सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी। सिंह ने यहां कहा, अगर पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन करता है तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें:- 30,000 करोड़ रु. के रक्षा सौदे पर लगी सरकार की मुहर, खरीदे लंबी दूरी के गश्ती विमान

रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक और 26-11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की आवाज के नमूने के लिए अदालत में याचिका नहीं देने के पाकिस्तानी अधिकारियों के फैसले के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा मोदीजी ने हाथ नहीं फैलाया था लेकिन उनका दोनों देश में दोस्ती का प्रयत्न था।
कुंभ मेले पर सिंह ने कहा, मैं खुश हूं और मैंने सर्वशक्तिमान से भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने की प्रार्थना की। सिंह मंगलवार सुबह त्रयम्बकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ मेला 2015 की शुरुआत पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
महाराष्ट्र के सीएम फड़णवीस, उनके कैबिनेट सहयोगी भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। मप्र में विपक्ष कर रहा है सरकार की छवि खराब मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले पर राजनाथ ने विपक्ष पर भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story