पाक आतंकियों का समर्थन बंद करे तो बेहतर होंगे साउथ एशिया के हालात: राजनाथ सिंह

X
By - haribhoomi.com |18 March 2015 6:30 PM
आईएसआईएस भारतीय मुसलमानों को आकर्षित करने में इसलिए नाकाम रहा है, क्योंकि वे पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हैं।
जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को संरक्षण और समर्थन देने को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन बंद कर दे तो साउथ एशिया में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी। राजनाथ ने यह भी कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस भारतीय मुसलमानों को आकर्षित करने में इसलिए नाकाम रहा है, क्योंकि वे पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हैं।
राजनाथ ने कहा, 'भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और इसीलिए वे किसी चरमपंथी विचारधारा के बहकावे में नहीं आए हैं। चरमपंथ उनकी प्रकृति नहीं है।' गृहमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवादी गतिविधियों का सबसे बडा स्रोत सीमा पार है। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद भी पाकिस्तान और उसके साथी यह नहीं समझ पा रहे कि अच्छे या बुरे आतंकवादी जैसा कुछ नहीं होता।
आतंकवाद रोधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ ने कहा, 'आतंकवादियों के बीच अच्छे या बुरे वर्ग के आधार पर फर्क करने का विचार बुरी तरह असफल रहा है। यदि आईएसआई और पाकिस्तानी सेना आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना बंद कर दें, तो मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि साउथ एशिया की सुरक्षा स्थिति में सुधार होगा।'
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS