राजस्थानः पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में सरफिरे हमलावर ने तेजधार हथियार से पुजारी पर किया हमला, देखे वीडियो
राजस्थान के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में एक हथिराबंद हमलावर ने मंदिर में घुसकर पुजारी पर हमला कर दिया। हमलावर का आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ब्रह्मा मंदिर में प्रवेश करने से रोका था।

राजस्थान के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में एक हथिराबंद हमलावर ने मंदिर में घुसकर पुजारी पर हमला कर दिया। हमलावर का आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका था।
Man attacks priest in Pushkar's Brahma temple alleging that the priest stopped President Kovind from entering the temple. The victim says, 'I wasn't present on that day, otherwise I'd have ensured that he sees the temple. As per Police accused is mentally challanged, #Rajasthan pic.twitter.com/xyudlHZdbd
— ANI (@ANI) May 29, 2018
जिससे नाराज होकर हमलावर ने पुजारी पर धारदार हथियार सें मंदिर परिसर में ही हमला कर दिया। वहीं पुजारी ने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंदिर आए थे मैं उस दिन यहां मौजूद ही नहीं था। पुजारी ने कहा कि अगर मैं उस दिन यहां होता तो जरूर राष्ट्रपति को मंदिर देखने की इजाजत देता।
आपको बता दे कि बता दे कि पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पुजारी पर हमला सोमवार को करीब 3 बजे के वक्त हुआ जब वह मंदिर में श्रृद्धालुओं को प्रसाद बांट रहा था। तभी उसी दौरान एक अधेड़ उम्र के आदमी एक धारदार हथियार से पुजारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में पुजारी को गंभीर चोंटे आई हैं।
बहराल पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हमलावर का नाम अशोक कुमार मेघवाल है। और वह राष्ट्रपति कोविंद पुष्कर यात्रा के दौरान उन्हें मंदिर में दर्शन करने से रोके जाने से नाराज था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App