मैं राजनाथ को नहीं जानता, मेरा समर्थन सिर्फ मोदी को: राज ठाकरे

X
By - haribhoomi.com |17 April 2014 6:30 PM
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने साफ किया है कि वह और उनकी पार्टी मोदी को समर्थन दे रही है ना कि बीजेपी को।
नई दिल्ली. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने साफ किया है कि वह और उनकी पार्टी मोदी को समर्थन दे रही है, बीजेपी को नहीं।एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राज ठाकरे ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को उनके काम की वजह से समर्थन दे रहे हैं। राज ठाकरे का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया है, अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं, तो देश भी तरक्की करेगा। हालांकि राज ठाकरे ने यह भी कहा कि वह पीएम के तौर पर मोदी का समर्थन करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह मोदी के हर बयान का समर्थन करते हैं।
इस सवाल पर राज ठाकरे ने एक बार फिर दोहराया कि वह ऐसे बयानों पर ध्यान नहीं देते हैं। राज ठाकरे का कहना है कि वह और उनकी पार्टी राजनाथ सिंह को समर्थन नहीं दे रही है, इसलिए उनकी बातों पर तवज्जो देने की भी जरूरत नहीं है।राज ठाकरे का कहना है कि अगर मोदी पीएम बने तो भले वह पूरे देश पर ध्यान न दे पाएं, मगर उन्हें यूपी, बिहार और झारखंड पर जरूर ध्यान देना चाहिए। एमएनएस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने 3 साल पहले ही कह दिया था कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनना चाहिए।
नीचे की स्लाइड्स मे जानिए, इंटरव्यू में प्रवासी मजदूर मुद्दे पर क्या बोले राज ठाकरे -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS