FTII विवादः गजेंद्र चौहान की जगह ले सकते हैं राजकुमार हिरानी

FTII विवादः गजेंद्र चौहान की जगह ले सकते हैं राजकुमार हिरानी
X
FTII के छात्र इस मामले में 87 दिनों से भूखहड़ताल पर हैं।
मुंबई. पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान में निदेशक पद को लेकर मचा घमासान लगता है अब थम जाएगा। सूत्रों की माने तो सरकार छात्रों के आंदोलन के आगे झुकने का मन बना चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार FTII चेयरमैन गजेंद्र चौहान की जगह फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को काउंसिल का हेड बनाने को लेकर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो हिरानी के पास FTII के एकेडमिक फैसलों के साथ ही सिलेबस में बदलाव करने का भी अधिकार होगा।
हालांकि, चौहान FTII की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर और पॉलिसी मामलों में दखल रखती है।
बता दें कि तीन महीने से जारी हड़ताल के बाद सोमवार को FTII के छात्रों ने गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग करते हुए, भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल देने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। सोमवार को ही, गजेंद्र चौहान ने सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करके FTII के माहौल पर चर्चा की थी।
गौरतलब है कि गजेंद्र सिंह को हटाने के लिए FTII के छात्र इस मामले में 87 दिनों से भूखहड़ताल पर हैं। अब तो शिक्षकों ने भी भूखहड़ताल प्रारंभ कर दी है। मामले को लेकर कहा जा रहा है कि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाया गया है। जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई करेगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story