हैप्पी जर्नीः स्लीपर होगा खत्म, रेलवे ने कोच को एसी में बदलने का काम किया शुरू

X
By - haribhoomi.com |29 July 2014 12:00 AM IST
तकनीक और सुविधाओं की ओर बढ़ते इस दौर में लक्जरी का महत्व बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
नई दिल्ली. देश में सभी रेल यात्रियों के एक बड़ी खुशखबरी है कि रेलवे की एक योजना के तहत आगामी 5 वर्षों में एक्सप्रेस ट्रेनों से स्लीपर बोगियां खत्म करने का प्लान है इसके बदले एसी कोच लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। दक्षिण रेलवे ने इसकी रविवार को शुरूआत की। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर बोगियों को एसी-3 में बदला जा रहा है। इस अभियान के तहत रेल्वे का मकसद आगामी वर्षों में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए देश की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को कंप्लीट एसी में बदलने का है। सुफरफास्ट ट्रेनों के स्लीपर कोच कम किए जाएंगे।
जनरल डब्बों में भी वातानुकूलन पर प्रयोग-
तकनीक और सुविधाओं की ओर बढ़ते इस दौर में लक्जरी का महत्व बढ़ता जा रहा है। ट्रेनों में सामान्य डब्बों में मौसम की मार सहते सफर करना बड़ा ही दुखदायी होता है। स्वयं रेलवे के ड्राईवर और गार्ड भी इंजन व गार्ड रूप में को एसी में कंवर्ट करने की मांग उठा रहे हैं। रेल सूत्रों के अनुसार जन सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे अपने शोध संस्थानों में ऐसे कोच विकसित करने की तकनीक तैयार करने में जुटा है जिन्हें एसी जनरल कंपार्टमेंट के रूप में उपयोग किया जा सके। यदि ऐसा होता है तो यह देश में रेल सुविधाओं के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगा।
पैसेंजर ट्रेनों को मिलेंगे आधुनिक कोच-
इन स्लीपर्स को मिडल बर्थ हटाकर पैसेंजर ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट के रूप में मॉडिफाई किया जाएगा। इससे पैसेंजर ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट भी आधुनिक स्वरूप में आ जाएंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किस ट्रेन में की जा रही है सबसे पहले बदलाव -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
विज्ञापन
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS