लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं: एंटनी

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की परड़ताल के लिए बनी समिति का कवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने कहा है कि उनकी समिति ने अपनी रिपोर्ट में आम चुनाव में मिली हार के लिए राहुल के नेतृत्व को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। एंटनी की अध्यक्षता में सोनिया गांधी ने हार के कारण जानने के लिए चार सदस्यों की कमेटी बनाई थी जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है। वरिष्ठ नेता एंटनी और इस समिति के सदस्य मुकुल वासनिक ने भी साफ किया है कि हार के लिए राहुल जिम्मेदार नहीं हैं।
इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से अलग-अलग यह बात कही। हालांकि दोनों नेताओं ने यह नहीं बताया कि समिति ने हार की मुख्य वजह क्या बताई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर सकते क्योंकि यह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अधिकार क्षेत्र का विषय है। उन्होंने कहा कि वह समिति को लेकर थोड़ा सा भी इसलिए भर बोले हैं, क्योंकि मीडिया में यह रिपोर्ट आई थी कि समिति ने हार के लिए राहुल को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद ने कहा है कि पार्टी अपने खिलाफ दुष्प्रचार को रोकने में नाकाम रही थी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने यूपीए सरकार के कामकाज को नहीं दिखाया और वो केवल एक व्यक्ति (उनका इशारा नरेंद्र मोदी की तरफ) पर ही केंद्रित हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी साफ किया कि वो हार के कई कारणों में से एक कारण मीडिया के व्यवहार को भी मानते हैं, जिसका उल्लेख उन्होंने पार्टी के मंचों से भी किया है। आजाद ने अपना उदाहरण देकर कहा कि मंत्री के तौर पर उनकी प्रेस कांफ्रेंस को मीडिया में एक मिनट भी नहीं दिखाया जाता था। उन्होंने कहा कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने बहुत सारे अच्छे कार्यक्रम बनाए पर उन्हें मीडिया ने जगह नहीं दी इसलिए लोगों को इनकी जानकारी नहीं मिल सकी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अफवाहों को दूर करने के लिए किया खुलासा-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS