राधे मां ने खोला ''MINI SKIRT'' का राज, कहा- भक्तों के लिए पहनी ''लाल स्कर्ट''

X
By - haribhoomi.com |12 Aug 2015 6:30 PM
मिनी सकर्ट पर राधे मां ने कहा, उन कपड़ों को पहनने में कुछ भी गलत नहीं है।
मुंबई. पिछले काफी समय से विवादों में चल रहीं राधे मां यानि की सुखविंदर कौर ने अब अपने स्कर्ट पहनने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मैं अपने भक्तों के लिए स्कर्ट पहनती हूं। मेरे भक्त ही मेरा सब-कुछ हैं, मैं उन्ही का कहना मानती हूं।
इसे भी पढ़ें- 'सलमान खान ऐसा आदमी है जिसके पास दिमाग नहीं': राज ठाकरे
दरअसल कुछ समय पहले राधे मां की मिनी स्कर्ट वाली तस्वीरें सामने आयी थी। तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर राधे मां की कड़ी आलोचना हो रही थी। अपने एक इंटरव्यू में राधे मां ने सभी विवादों पर सफाई देते हुए बताया, मैं परिवारों के एक समूह के साथ ट्रिप पर गई थी। ये परिवार मेरे भक्त हैं और वे मेरे बहुत करीब हैं। उन्होंने ही मुझे वे कपड़े दिए थे। वे चाहते थे कि मैं वे कपड़े पहनूं।
इसे भी पढ़ें- 'सलमान खान ऐसा आदमी है जिसके पास दिमाग नहीं': राज ठाकरे
उन कपड़ों को पहनने में कुछ भी गलत नहीं है। वे अश्लील नहीं है। आपसे किसने कहा कि साधु और साध्वी को सिर्फ एक ही तरह के कपड़ने पहनने होते हैं? मैं सिर्फ भक्तों की सुनती हूं। अगर भक्त खुश हैं तो मैं भी खुश हूं।
गौरतलब है कि टीवी सेलिब्रिटी राहुल महाजन ने मिनी स्कर्ट वाली तस्वीरें टि्वटर पर पोस्ट की थी।
जब राधे मां से पूछा गया कि तस्वीरें लीक कैसे हुई तो उन्होंने कहा,मुझे नहीं पता। हो सकता है कुछ लोग मेरी छवि खराब करना चाहते हों। उन्होंने जानबूझकर मीडिया में तस्वीरें फैलाई। वे मेरी निजी तस्वीरें हैं। मीडियो को इनको प्रकाशित करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने गलत किया है। मैं उनके व्यवहार से बहुत दुखी हूं। राधे मां ने बताया, मेरे भक्त मेरा मेकअप करते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS