झूठी साजिश तो नहीं...चंदन तस्करों का एनकाउंटर, जानिए इस मामले पर उठे आठ सवाल

झूठी साजिश तो नहीं...चंदन तस्करों का एनकाउंटर, जानिए इस मामले पर उठे आठ सवाल
X
आंध्र प्रदेश चंदन तस्कर एनकाउंटर से जुड़े मामले में पर मीडिया के भी सवाल-जवाब लगातार जारी है।
चित्तूर. आंध्रा प्रदेश के चित्तूर जिले में तथाकथित चंदन तस्कर एनकाउंटर मामले को लेकर देश में जबरदस्त हलचल जारी है। वहीं राज्य के पुलिस प्रशासन पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। इस घटना को लेकर बीते दो-तीन दिनों से तमिलनाडू व आंध्र प्रदेश सरकार के बीच जुबानी जंग जारी है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए तमिलनाडू सरकार ने जांच की मांग उठाई थी। इसी दिशा में इस एनकाउंटर से जुड़े मामले में पर मीडिया के भी सवाल-जवाब लगातार जारी है। वहीं कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए एनकाउंटर में मारे गए लक्कड़हारों की अंत्येष्टि पर रोक लगा दी है।
संबंधित मुठभेड़ पर उठाए गए आठ सवाल...
1. यदि इस घटना में 20 व्यकित घायल हुए थे तो एक भी व्यकित को अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं कराया गया, पुलिस का कहना था कि उन पर लगभग 100 लोगों ने हसियों व कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया था फिर भी इन लोगों में से एक आदमी तक घायल नहीं हुआ जो इस मामले से रूबरू करा सके।
2. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर पता चलता है कि शवों पर लगी गोली मुख्यरूप से छाती पर व सर के पीछे मारी गई है, हलांकि पुलिस का कहना था कि मजदूरों ने पत्थरों व हसियों से हमला किया था तो ऐसे में इन मजदूरों को जान से मारने की जगह उनके पैरों पर गोली क्यों नहीं मारी गई... दूसरा इतने अंधेरे में भी एक दम सटीक निशाना कैसे लगाया जा सकता है।
3.मीडियो रिपोर्टों में इस बात का भी संदेह जताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मौका-ए-वारदात पर इतनी अधिक मात्रा में मिली चंदन की लकड़ियां यहां सरकारी गोदाम से ला कर यहां रखी गई हैं।
4. क्या इन दो बातों में कोई ताल्लुक हो सकता है कि चंद दिनो पहले ही आंध्रा पुलिस को चंदन तस्करों के संबंध में शूट एट साइट का लाइसेंस मिला और फिर अचानक ये वारदात
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, मामले से जुड़े अन्य सवाल-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story