राष्‍ट्रपति पुतिन के बाघ ने चीन में मचाया आतंक, कई जानवरों को बनाया निवाला

राष्‍ट्रपति पुतिन के बाघ ने चीन में मचाया आतंक, कई जानवरों को बनाया निवाला
X
चीन के कई बकरीपालन करने वाले परिवारों के लिए बाघ सिरदर्द बना हुआ है।

मास्‍को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन द्वारा साइबेरिया के जंगल में छोड़े गए बाघों ने आतंक मचा रखा है। चीन की सीमा में घुस चुके ये बाघ कई बकरीपालन करने वाले परिवारों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। चीन में घुसकर छोटे जानवरों को खा रहा है। रुस से तीन बाघों को जंगल में छोड़ा गया था जिसमें से दो बाघ सीमा पार कर चीन पहुंच गए। इन खूंखार बाघों के बारे में बताया जाता है कि यह अबतक तकरीबन 15 या इससे ज्यादा बकरियों को अपना शिकार बना चुके हैं।

बाघों के दूसरे देश की सीमा में घुस जाने से रूसी सरकार के माथे पर भी बल पड़ रहा है। बकरियों के मालिक गुओ यूलिन ने शिन्हुआ को बताया कि सोमवार सुबह उसे बाड़े की सभी बकरियां मरी हुई मिली। उसने बताया कि रविवार रात उसे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन उसे कुछ अजीब नहीं लगा। अगली सुबह उसकी 15 बकरियां मरी हुई और तीन गायब थी। मरी बकरियों के सिर में बाघ के दांत के निशान थे। स्थानीय विशेषज्ञों को बाड़े के आस-पास और छत पर बाघ के पंजे के निशान भी मिले हैं।

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, विस्‍तार से-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story