सुखबीर के बयान पर सिद्धू का पलटवार, कहा- उन्हें अगर मुंह का जुलाब हुआ है तो उसमें मेरा कसूर नहीं
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू इस समय करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर अकाली दल और भाजपा के निशाने पर हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Sep 2018 1:11 PM GMT
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू इस समय करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर अकाली दल और भाजपा के निशाने पर हैं। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल के कद्दावर नेता सुखबीर सिंह बादल ने अपने बयान में नवजोत सिद्धू को पागल बताया।
सुखबीर सिंह बादल के बयान पर नवजोत सिद्धू ने पलटवार करते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल को अगर मुंह का जुलाब हुआ है तो उसमें मेरा कसूर नहीं है। अगर उनको विचारधारा की कब्ज है तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं।
Sukhbir Badal ko agar munh ka julaab hua hai to usme mera kasoor nahi hai. Agar usko vichardhara ki kabj hai usme mera koi kasoor nahi hai: Navjot Singh Sidhu on Sukhbir Singh Badal's statement 'he (Sidhu) has gone mental. I think he has close relations with ISI and Pakistan' pic.twitter.com/DkvyR7OBuR
— ANI (@ANI) September 19, 2018
सुखबीर सिंह बादल ने दिया थे ये बयान
सुखबीर सिंह बादल अपने बयान में कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पागल हो चुके हैं। मुझे लगता है कि उनका आईएसआई और पाकिस्तान से गहरा नाता है। सिद्धू के कॉल डिटेल की गहराई से जांच होनी चाहिए। हरसिमरत कौर ने सिद्धू धोखेबाज बताया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story