गरीबों को नहीं रहने देंगे भूखा: रघुवर दास

गरीबों को नहीं रहने देंगे भूखा: रघुवर दास
X
दो अक्टूबर को सरकार की ओर से मोबाइल वैन दाल-भात योजना की शुरूआत की जाएगी।
विज्ञापन
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को जन वितरण प्रणाली सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स प्वांइट ऑफ सिस्टम योजना की शुरूआत की। प्रोजेक्ट भवन सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी शासन और जवाबदेह प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों को उनका हक मिले इस दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि एक भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। दो अक्टूबर को सरकार की ओर से मोबाइल वैन दाल-भात योजना की शुरूआत की जाएगी।

उन्होंने सरकारी योजना से बिचौलियों को दूर करने के लिए कई नए बदलाव लाने के संकेत दिए। मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सीएम रघुवर दास ने कहा कि नई व आधुनिक व्यवस्था के लागू होने से वास्तविक लाभुकों को पूरा राशन मिलेगा और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। लाभुक अपनी अंगुली के निशान से जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकते हैं। इसकी सूचना उनके मोबाइल पर मिलेगी।

राशन लेने में किसी तरह की गड़बड़ी या समस्या होती है तो इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर 18003456598 पर दी जा सकती है। मशीन के माध्यम से खाद्यान्न, केरोसिन तेल व अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। आठ जिलों से शुरू होने वाली इस व्यवस्था को दो अक्टूबर तक राज्यभर में लागू किया जाएगा, ताकि राज्यभर के लोगों को इसका लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने चेताया कि जो दुकानदार लाभुकों को माह के 10 तारीख तक राशन का वितरण नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन