तीन देशों का विदेश दौरा कर PM मोदी स्वदेश लौटे, सुषमा ने किया भव्य स्वागत

X
By - haribhoomi.com |19 Nov 2014 6:30 PM
मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यूरेनियम समझौता और फिजी के साथ तीन महत्वपूर्ण समझौते किये।
नई दिल्ली. अपने दस दिवसीय विदेश दौरा को पूरा कर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। गुरूवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। अपने दस दिवसीय विदेश दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री ने काला धन, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विश्व के सामने अपनी राय रखी और सभी देशों को एकजुट होने का मंत्र दिया।
अपने इस विदेशी दौरे के दौरान पीएम ने म्यांमार में आयोजित आसियान-भारत सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्स लिया और भारत का डंका बजाया। मोदी ने विश्व के प्रमुख देशों के सामने आतंकवाद और काला धन का मुद्दा बेबाकी से उठाया। पीएम द्वारा उठाए इन सभी मुद्दों पर जी-20 देशों ने भी अपनी सहमती दिखाई और साथ आने का आश्वासन भी दिया।
इतना ही नहीं मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यूरेनियम समझौता और फिजी के साथ तीन महत्वपूर्ण समझौते भी किये। इस दौरान WTO पर मोदी अमेरिका को भारत के पक्ष में लाने में भी कामयाब रहे, जिसका विश्व के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की और विभिन्न विदेशी उद्योगपतियों को भारत में निवेश का न्योता दिया।
माना जा रहा है कि अब तक पीएम मोदी का सबसे सफल दौरा है। आने वाले कुछ दिनों में भारत में इसका फायदा भी दिखाई देने लगेगा। अर्थव्यवस्था में तेजी से मजबूत आने के आसार दिख रहे हैं। देश में युवाओं के लिए अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, मोदी ने कहा भारत बनेगा विश्व गुरु -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS